मुख्यपृष्ठनए समाचारहादसे के इंतजार में मीरा-भायंदर मनपा

हादसे के इंतजार में मीरा-भायंदर मनपा

सामना संवाददता / भायंदर
मीरा रोड के रामदेव पार्क स्थित स्टार ऐंबेसीr इमारत के सामने मुख्य सड़क के बीचों-बीच सीवर लाइन का ढक्कन टूटकर बने खतरनाक गड्ढे ने स्थानीय निवासियों और राहगीरों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है। स्थानीय लोगों द्वारा इस गड्ढे के ऊपर बांस लगाकर हरे कपड़े से अस्थायी रूप से ढकने की कोशिश की गई है, ताकि दुर्घटना से बचा जा सके। सड़क पर बना यह गड्ढा रात के समय दुर्घटनाओं को आमंत्रित कर रहा है, खासकर उन लोगों के लिए जो इस रास्ते से रोजाना गुजरते हैं।
इस गड्ढे के चलते कई वाहन चालक दुर्घटनाओं का शिकार हो गए हैं। इस मार्ग से रोजाना गुजरने वाले वाहनों की संख्या भी अधिक है और गड्ढे की वजह से ट्रैफिक बाधित हो रहा है। नागरिकों का कहना है कि मनपा को इसे गंभीरता से लेना चाहिए और इस पर त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए। सिर्फ अस्थायी ढांचे, कपडे, बांस की लकड़ी, प्लाई लगाकर गड्ढे को ढकना समस्या का हल नहीं है।
प्रशासन का गैर-जिम्मेदाराना रवैया
प्रशासन का यह रवैया बेहद गैर-जिम्मेदाराना है और इस गड्ढे को अनदेखा करना किसी बड़े हादसे का इंतजार करने जैसा है।
नागरिकों की सुरक्षा और सुविधा के लिए जिम्मेदार अधिकारी कब जागेंगे? क्या प्रशासन को किसी बड़ी दुर्घटना के बाद ही कार्रवाई की सुध आएगी? नागरिकों की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वाले इस रवैये की कड़ी निंदा होनी चाहिए और संबंधित अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

अन्य समाचार