मुख्यपृष्ठसमाचारयूपी के आगरा में बेखौफ हुए बदमाश ...पढ़ें 22 अगस्त की रोचक...

यूपी के आगरा में बेखौफ हुए बदमाश …पढ़ें 22 अगस्त की रोचक खबरें

आगरा में बेखौफ बदमाश
लखनऊ के बाद अब ताजनगरी आगरा में रक्षाबंधन से एक दिन पहले शर्मसार करनेवाली घटना सामने आई है। दो बाइक पर सवार कुछ दबंगों ने युवती का कई किलोमीटर तक पीछा किया और उसके साथ छेड़छाड़ की। बाइक सवार कुछ युवकों ने कई किलोमीटर तक लड़की का पीछा किया और गंदे कमेंट किए। फिर बाद में उसकी स्कूटी को टक्कर मारकर गिरा दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ट्रैफिक पुलिसकर्मी की वजह से युवती की जान बच सकी।

एक ही साल में पास कर लिया
हाई स्कूल और इंटर!
भई, ये उत्तर प्रदेश है और यहां कुछ भी हो सकता है। अब बलिया की इस छात्रा को ही ले लीोजएबलिया की छात्रा आरती यादव ने सिस्टम को चुनौती देकर एक ही वर्ष में हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा पास कर ली। इस बात का खुलासा आजमगढ़ जिले के आरटीआई एक्टिविस्ट पतरूराम विश्वकर्मा द्वारा सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई रिपोर्ट के बाद हुआ। सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई रिपोर्ट में छात्रा आरती यादव ने वर्ष २०१७ में ही बलिया जिले के दो अलग-अलग इंटर कॉलेजों से रेग्यूलर छात्रा के रूप में हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की है। आरती यादव की इस कहानी से समझा जा सकता है कि बलिया जिले में शिक्षा माफियाओं के हौसले कितने बुलंद हैं, जो लगातार सिस्टम को चुनौती दे रहे हैं।

राजद नेता की गोली मारकर हत्या
वैशाली जिले के हाजीपुर में राजद नेता पंकज राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सदर थाना क्षेत्र के दिग्घी पश्चिम में वॉर्ड पार्षद ५ के पंकज राय को अज्ञात बदमाशों ने दरवाजे पर चढ़कर मौत के घाट उतार दिया। घायलावस्था में परिवार वाले पंकज राय को अस्पताल लेकर गए, जहां
डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मौत की झपकी
दिल्ली से हमीरपुर जा रहा परिवार हादसे का शिकार हो गया। इटावा-कानपुर नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार दौड़ रही अर्टिगा कार के ड्राइवर को अचानक झपकी आ गई और कार अनियंत्रित होकर वहां खड़े एक ट्रक में जा घुसी। एक्सीडेंट में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई और तीन घायल हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह भीषण हादसा २१ अगस्त को सुबह ६.३० बजे इकदिल थाना के पिलखर गांव के पास हुआ।

फरेबी बुआ गिरफ्तार
कन्नौज रेप कांड में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने इस मामले में पीड़िता की आरोपी बुआ को गिरफ्तार कर लिया है। बुआ ही उसे सपा नेता नवाब सिंह यादव के घर लेकर गई थी। घटना के बाद से ही वो फरार चल रही थी। खबर के मुताबिक मंगलवार की रात पुलिस ने पीड़िता की बुआ को उस वक्त गिरफ्तार किया जब वो तिर्वा इलाके से देर रात अपने मायके जा रही थी। आरोप है बुआ ही नाबालिग को नवाब यादव के घर लेकर गई थी।

अर्धनग्न हालत में जवानों के शव
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में दो आरपीएफ जवानों का रेलवे ट्रैक पर शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। दोनों के शव अर्धनग्न अवस्था मिले हैं। मृतकों के परिजनों ने हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंकने की बात कही है, तो वहीं जिस तरह से दोनों के शव रेलवे ट्रैक पर मिले हैं, इससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल, मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस जांच में जुट गई है।

CBI रेड के बाद डाक अधीक्षक ने की आत्महत्या
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक चौंकाने वाली घटना में नगर के प्रधान डाकघर के अधीक्षक टी.पी. सिंह ने सीबीआई द्वारा की गई जांच के एक दिन बाद गोली मारकर आत्महत्या कर ली। यह घटना भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के बीच हुई है। घटना से टी.पी. सिंह द्वारा लिखा गया एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। मंगलवार को सीबीआई की एक टीम ने बुलंदशहर के प्रधान डाकघर में पहुंचकर वर्ष २०१६ से अब तक के कर्मचारियों से संबंधित सभी दस्तावेजों की जांच की। यह जांच एक सेवानिवृत्त कर्मचारी की शिकायत पर की गई, जिसमें कई अन्य कर्मचारियों के भ्रमण भत्ते के बिल पास न करने का आरोप लगाया गया था।

किताब भी, कट्टा भी!
बिहार के स्कूलों में छात्र हथियार लेकर पहुंच रहे हैं। आए दिन ऐसी घटनाएं अब सामने आने लगी हैं। पिछले दिनों हाजीपुर और सुपौल में ऐसी घटना सामने आई। अब बेगूसराय के स्कूल में भी ऐसा ही मामला सामने आया, जिससे सनसनी पैâल गई है। नौवीं कक्षा का एक छात्र देशी कट्टा लेकर स्कूल पहुंच गया। इसका खुलासा हुआ तो स्कूल में हड़कंप मच गया। पुलिस भी स्कूल पहुंची और छात्र को गिरफ्तार कर लिया।

यूपी पुलिस भी है अनसेफ
उत्तर प्रदेश में अब पुलिस भी सेफ नहीं है… राजधानी लखनऊ से अजीब मामला सामने आया है। यहां तैनात एक महिला पुलिसकर्मी को एक युवक पांच महीनों से ब्लैकमेल कर रहा है। बात न करने पर फोटो एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल करने की युवक धमकी दे रहा है। परेशान होकर पीड़िता ने युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। बता दें कि लखनऊ की एक कोतवाली में तैनात महिला दारोगा को एक सिरफिरे व्यक्ति ने शादी करने का दबाव डाला। जब दारोगा ने उसकी बात नहीं मानी, तो आरोपी ने अलग-अलग नंबरों से कॉल करके फोटो वायरल करने की धमकी दी। पीड़िता के अनुसार, आरोपी ने उसे लगभग ८७ नंबरों से कॉल किया। परेशान होकर महिला दारोगा ने इस मामले में महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है। महिला दारोगा का कहना है कि प्रयागराज हंडिया निवासी अंशुमान पांडेय नामक व्यक्ति काफी समय से उसे परेशान कर रहा है और शादी के लिए दबाव डाल रहा था।

बारिश के बीच धू-धू कर जला पेड़
सागर (मध्य प्रदेश) में भारी बारिश के बीच धू-धू कर जलते दिखे एक हरे-भरे पेड़ का वीडियो वायरल हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आकाशीय बिजली गिरने की वजह से पेड़ में आग लग गई और करीब ५ मिनट में यह २० फीट लंबा पेड़ जलकर खाक हो गया। आग लगने से पहले धमाके की आवाज सुनी गई थी।

करंट की चपेट में आने से
मां-बेटी की मौत
मिश्रिख कोतवाली के परसौली गांव में मोबाइल चार्जर लगाते समय उतरे करंट से मां-बेटी की मौत हो गई। करंट के झटके से बेटी की चीख सुनकर मां बचाने पहुंची और बेटी का हाथ पकड़कर छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन वो भी करंट से चिपक गई। इस हादसे से परिवार की रक्षाबंधन की खुशियां मातम में बदल गर्इं। घर में कोहराम मच गया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परसौली निवासी रामजीवन की सात वर्षीय पुत्री महक मोबाइल चार्जर लगा रही थी। इसी बीच उसे करंट लगा। बच्ची चीख सुनकर घर में मौजूद मां अनीता (३०) दौड़ी और बोर्ड से बच्ची का हाथ छुड़ाने लगी। इसके बाद दोनों गंभीर रूप से झुलस गर्इं और मौके पर ही दोनों की मौत हो गई।

मैं बहुत खुश हूं कि दादा मर गए
सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। उनमें से कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखकर हंसी छूट जाती है। वहीं उनमें से कुछ ऐसे भी होते हैं, जिन्हें देखकर हम सोच में पड़ जाते हैं। कुछ ऐसा ही वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवती का असंवेदनशील बयान सुनने को मिलता है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि युवती की दादा की मृत्यु हो जाती है और वो खुशी जताते हुए मेकअप कर रही है। युवती कहती है कि हमारे दादा जी फाइनली मर गए हैं। मुझे बहुत ज्यादा खुशी हो रही है।

जिंदा हो गया मुर्दा!
आधी रात के समय शमशान घाट में एक मुर्दा जलती चिता से उठकर बैठ गया। इस घटना का वीडियो शमशान में मौजूद शख्स ने अपने फोन में वैâद कर लिया। वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि एक शख्स अपने मोबाइल फोन पर एक वीडियो रिकॉर्ड करता नजर आ रहा है। इसी बीच शख्स जैसे ही जलती हुई चिता की ओर अपना मोबाइल वैâमरा घुमाता है, जलती हुई चिता के ऊपर उसे जलता हुआ मुर्दा बैठा हुआ दिखाई देता है। इस खौफनाक नजारे को देखकर वीडियो बना रहा शख्स काफी डर जाता है। इसके बाद वह धीरे-धीरे उसके करीब जाने की कोशिश करता है।

होटल में युवती की गला काटकर हत्या
यूपी के बरेली में शहर के बीचों-बीच स्थित होटल के अंदर एक युवती की निर्मम हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। रोडवेज बस स्टैंड के पास स्थित होटल प्रीत पैलेस में महिला की धारदार हथियार से गला काटकर निर्मम हत्या कर दी गई है। हत्या की जानकारी होते ही पुलिस के आला अधिकारियों सहित फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई।

चलती कार में गंदा काम
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भले ही कहते हों कि भाजपा के राज में क्राइम कम हुआ है लेकिन जमीनी हकीकत बहुत अलग है। यूपी में बदमाश इतने बेखौफ हो गए हैं कि दिन हो या रात महिलाओं के खिलाफ अपराध कम होने की बजाय बढ़ते ही जा रहे हैं। फिलहाल एक मामला यूपी के झांसी से एक मामला सामने आया है, जहां १७-वर्षीय लड़की से चलती कार में तीन युवकों द्वारा गैंगरेप किया गया है। पीड़िता के परिवार ने आरोप लगाया कि गैंगरेप की शिकायत लेकर थाने गए लड़की के पिता से एक इंस्पेक्टर ने कहा, `लड़की को संभाला नहीं जाता।’

दिनदहाड़े लूटे ₹१९ लाख
बिहार के सारण में बुधवार दोपहर को ३ बदमाशों ने आईडीबीआई बैंक से करीब ₹१९ लाख लूट लिए। सारण के पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने बताया कि संदेह के आधार पर पुलिस ने बैंक में तैनात सुरक्षा गार्ड को हिरासत में लिया है। वहीं, पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

कमला के सपोर्ट में उतरे ओबामा
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है। डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन (डीएनसी) के दूसरे दिन पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कमला हैरिस का खुलकर समर्थन किया। उन्होंने हैरिस को देश का अगला राष्ट्रपति बताया। ओबामा ने कहा कि हमारे पास ऐसे शख्स को चुनने का मौका है, जिसने अपनी पूरी जिंदगी लोगों को वो मौके देने की कोशिश में लगा दी, जो मौके अमेरिका ने उनको दिए। देश की अगली राष्ट्रपति कमला हैरिस हैं। राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी का उम्मीदवार बनने का सम्मान हासिल किए हुए मुझे १६ साल हो गए हैं। इतने सालों बाद मैं बिना किसी हिचक के कह सकता हूं कि आपका दोस्त होना मेरा सबसे बेहतरीन पैâसला था।

मॉस्को पर सबसे बड़ा ड्रोन हमला
रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी २३ अगस्त को यूक्रेन पहुंचेंगे। वो राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात करेंगे और युद्ध पर विराम लगाने समेत कई मुद्दों पर बातचीत करेंगे। इसी बीच बुधवार को यूक्रेन ने रूस की राजधानी मॉस्को पर हमला किया है। हालांकि, रूस ने दावा किया है कि यूक्रेन के हमले का मुंहतोड़ जवाब देते हुए रूसी हवाई सुरक्षा बलों ने ११ यूक्रेनी ड्रोन नष्ट कर दिए। रूस ने कहा कि युद्ध शुरू होने के बाद मॉस्को पर हुए अब तक का यह सबसे बड़ा ड्रोन हमला है। यूक्रेन ने मॉस्को समेत कई क्षेत्रों में ४५ ड्रोन से अब तक का सबसे बड़ा हमला किया है।

३८ वर्षों से चाय पीकर जिंदा है महिला
छत्तीसगढ़ के कोरिया के बरदिया गांव की ४९ वर्षीया पिल्ली देवी `चाय वाली चाची’ के नाम से मशहूर पल्ली देवी ने ३८ वर्ष से अन्न-जल त्यागकर सिर्फ चाय पीकर जिंदा रहने का दावा किया है। रिपोर्ट्स की मानें तो इसे भगवान शिव का आशीर्वाद बताने वालीं पिल्ली स्वस्थ हैं। कोरिया जिला अस्पताल के डॉक्टर एसके गुप्ता के मुताबिक, इंसान के लिए सिर्फ चाय पीकर जिंदा रहना संभव नहीं है। छत्तीसगढ़ में एक महिला पिछले ३८ वर्षों से सिर्फ चाय पीकर जिंदा है। इतना ही नहीं चाय पीकर वो बिल्कुल स्वस्थ्य हैं। गांव में लोग इन्हें चाय वाली चाची भी कहते हैं।

१८ साल बाद अपने पैरों पर खड़ी हुई लड़की
यूके की एक महिला ने बताया है कि एक दुर्लभ जेनेटिक डिसऑर्डर (सिंड्रोम) से ग्रसित उसकी बेटी पैदा होने के १८ साल बाद पहली बार व्हीलचेयर छोड़कर खड़ी होकर चली है। महिला के अनुसार, जब उसकी बेटी ३ महीने की थी, तब डॉक्टरों ने कहा था कि उसका कभी अपने पैरों पर चल पाना बहुत मुश्किल है।

जम्मू-कश्मीर में `आप’ लड़ेगी विधानसभा चुनाव
आम आदमी पार्टी ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव लड़ने का एलान किया है। पार्टी के जम्मू-कश्मीर के प्रभारी इमरान हुसैन ने कहा कि जिन सीटों पर आम आदमी पार्टी का संगठन मजबूत है, उन्हीं सीटों पर `आप’ चुनाव लड़ेगी। चुनाव को लेकर इमरान हुसैन ने पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मुलाकात की। इमरान हुसैन ने बैठक की जानकारी `एक्स’ पर देते हुए लिखा कि जम्मू-कश्मीर में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर श्रीनगर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मुलाकात कर आगामी रणनीतियों पर चर्चा की।

`भारत बंद’ समर्थकों ने पलटा पकौड़े का ठेला
राजस्थान के जोधपुर में बुधवार को `भारत बंद’ समर्थकों ने मार्वेâट बंद कराते वक्त पकौड़े का ठेला पलट दिया। इस घटना में गर्म तेल से विक्रेता के दोनों पैर जल गए और उसका एक वीडियो सामने आया है। दरअसल, दलित व आदिवासी संगठनों ने एससी/एसटी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के क्रीमी लेयर संबंधी पैâसले के खिलाफ भारत बंद बुलाया था।

दुकान में घुसकर बर्फी खा गया जंगली भालू
हिमाचल प्रदेश के चंबा में एक जंगली भालू एक मिठाई की दुकान में घुस गया और अंदर रखी बर्फी खा गया, जिसका वीडियो वायरल हो गया है। दुकान से बर्तनों की आवाज आने पर हलवाई ने दुकान में जाकर देखा तो भालू बर्फी खा रहा था। इसके बाद दुकानदार ने उसका वीडियो बनाया और फिर उसे भगा दिया।

चंद्रयान ४ और चंद्रयान ५ की डिजाइन रेडी
इसरो के प्रमुख एस सोमनाथ ने बताया है कि चंद्रयान ४ और चंद्रयान ५ के डिजाइन रेडी हैं और हम सरकार की मंज़ूरी का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारा चंद्रमा पर इंसानों को भेजने का मिशन भी है, लेकिन उसमें समय लगेगा, इसकी समयसीमा २०४० है। गौरतलब है कि चंद्रयान-३ २३ अगस्त, २०२३ को चंद्रमा पर उतरा था। चंद्रयान-३ की सफलता के बाद अब इसरो चंद्रयान ४ और ५ की तैयारी कर रहा है। इसरो प्रमुख डॉ. एस. सोमनाथ ने कहा कि अंतरिक्ष एजेंसी ने अगले चरण के मून मिशन के लिए डिजाइन तैयार कर लिया है। इसके लिए सरकार से मंजूरी लेने की प्रक्रिया चल रही है।

महिला की मौत के बाद अंग हुए गायब
तुर्की में ब्राजीलियाई बट लिफ्ट सर्जरी (कूल्हे में उभार) के दौरान एक ३८ वर्षीया महिला की मौत होने का मामला सामने आया है। मृतका के परिवार ने बताया कि उसे लगा था कि इस सर्जरी से उसका जीवन बदल जाएगा। मृतका की बहन ने दावा किया कि बहन के दिमाग, फेफड़े और हृदय के बड़े हिस्से गायब हो गए हैं।

जंगल में मिला बच्चे का शव
उत्तराखंड के कोटद्वार में रक्षाबंधन के मौके पर मां के साथ नानी के घर आए एक ६ वर्षीय बच्चे को आंगन से तेंदुआ उठाकर ले गया। खोजबीन करने के बाद देर रात जंगल से बच्चे का शव बरामद हुआ। प्रभागीय वन अधिकारी स्वप्निल अनिरुद्ध ने बताया कि तेंदुए को पकड़ने के लिए १५ लोगों की टीम तैनात की गई है।

उड़ान के बाद लापता हुआ प्लेन, तलाश जारी
झारखंड के जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद २ सीटों वाला एक प्रशिक्षण विमान लापता हो गया। पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त अनन्य मित्तल ने बताया कि विमान को आखिरी बार सरायकेला-खरसावां जिले के निमडीह के पास देखा गया था। बकौल मित्तल, निमडीह के आस-पास व पुरुलिया (पश्चिम बंगाल) में विमान की तलाश की जा रही है। जिले के सोनारी एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ देर बाद विमान का एयर ट्रैफिक कंट्रोल रूम से संपर्क टूट गया, वहीं अभी तक विमान का कोई पता नहीं चल सका है।

गंदे वीडियो दिखाता था मौलवी
उत्तराखंड के रुद्रपुर में एक मदरसे के मौलवी पर बच्चियों को पढ़ाने के बहाने गंदे वीडियो दिखाकर अश्लील हरकतें करने का आरोप लगा है। वहीं, मौलवी गलत हरकतें करने के बाद बच्चियों को धमकी देता था कि वह जादू से उनके पिता को मार देगा। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर मौलवी को हिरासत में लिया है।

बांग्लादेश की जेलों में बिताए ३७ साल
बांग्लादेश की जेलों में ३७ साल तक बंद रहने के बाद त्रिपुरा का एक शख्स वापस भारत लौटा है। अधिकारियों ने बताया है कि शाहजहां नामक शख्स १९८८ में बांग्लादेश के कोमिला में अपने ससुराल गया था और वहां पुलिस ने अवैध रूप से पड़ोसी देश में प्रवेश करने के आरोप में उसे गिरफ्तार कर लिया था।

ट्रेनी नर्स से छेड़छाड़ के आरोप में अधिकारी गिरफ्तार
राजस्थान के चूरू के एक सरकारी अस्पताल में २० वर्षीया दलित ट्रेनी नर्स से छेड़छाड़ करने व उसे धमकाने के आरोप में इमरजेंसी वॉर्ड इंचार्ज नर्सिंग ऑफिसर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, पीड़िता ने अपने घर में खुदकुशी की कोशिश की थी। वहीं तुरंत प्रभाव से आरोपी को निलंबित कर दिया गया है।

ईडी अधिकारी ने की आत्महत्या
दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) में तैनात एक अधिकारी आलोक कुमार रंजन ने शाम को आत्महत्या कर ली। आलोक कुमार रंजन का शव साहिबाबाद में रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, वहीं जानकारी मिलने के बाद ईडी के अधिकारी भी पहुंचे, लेकिन कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं था। आलोक कुमार रंजन एक कथित भ्रष्टाचार मामले में ईडी और सीबीआई की जांच के दायरे में थे। जांच में नाम आने के बाद से ही वह काफी परेशान चल रहे थे।

यूएसए में भारतीय डॉक्टर अरेस्ट
अमेरिका में एक ४० वर्षीय भारतीय डॉक्टर को बच्चों और महिलाओं की अश्लील तस्वीरें लेने और वीडियो रिकॉर्ड करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। स्थानीय पुलिस के मुताबिक, उसने कई महिलाओं के साथ कथित तौर पर यौन संबंध भी बनाए जब वे बेहोश थीं या सो रही थीं। शख्स २०११ में वर्क वीजा पर अमेरिका पहुंचा था।

`कमला अमेरिका की महान राष्ट्रपति बनेंगी’
अमेरिका की उप-राष्ट्रपति और डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस के पति डगलस एमहॉफ ने कहा है कि कमला अमेरिका की महान राष्ट्रपति साबित होंगी, जिन पर हम सभी को गर्व होगा। उन्होंने कहा कि कमला जरूरत पड़ने पर हर समय खड़ी रहती हैं और उन्होंने परिवार के लिए भी ऐसा ही किया है।

इंसाफ हो तो ऐसा
कोलकाता की घटना के बीच ४३ साल पुराने उस मामले की यादें भी ताजा हो गई हैं, जब एक मां ने अपनी बेटी के साथ हुई हैवानियत का बदला लेने के लिए भरी अदालत में आरोपी को गोलियों से छलनी कर दिया था। महिला का नाम था मैरिएन बाकमीयर, ये जर्मनी के ल्यूबेक की रहने वाली थी। तारीख थी ६ मार्च १९८१, वक्त दोपहर के लगभग ३ बजे और जगह वेस्ट जर्मनी में ल्यूबेक शहर का एक कोर्ट रूम। खचाखच भरे कोर्ट में एक मामले की सुनवाई चल रही थी, तभी रेपिस्ट को इस मां ने गोलियों से भून दिया।

अन्य समाचार