मुख्यपृष्ठग्लैमरजापान पहुंची ‘लापता लेडीज’

जापान पहुंची ‘लापता लेडीज’

किरण राव सेंसिबल सिनेमा बनाने के लिए जानी जाती हैं। उनकी छोटे बजट की हालिया फिल्म ‘लापता लेडीज’ को लोगों ने काफी पसंद किया। अब खबर है कि ‘लापता लेडीज’ जापान पहुंच गई है। खबर के अनुसार, फिल्ममेकर किरण राव की मार्च में रिलीज हुई फिल्म ‘लापता लेडीज’ अब ४ अक्टूबर को जापान में रिलीज होगी। फिल्म की रिलीज के बारे में बात करते हुए किरण ने बताया है, ‘मैं बहुत रोमांचित महसूस कर रही हूं। मुझे उम्मीद है कि इस फिल्म में दिखाए गए इमोशंस जापानी दर्शकों का दिल जीतने में भी कामयाब रहेंगे।’ अब वहां फिल्म अगर अच्छी कमाई करती है तो किरण यही गाती नजर आएंगी, लव इन टोकियो…’

अन्य समाचार