मुख्यपृष्ठनए समाचार११वीं में मिशन एडमिशन, तीसरी विशेष प्रवेश सूची घोषित, १३,००४ छात्रों को...

११वीं में मिशन एडमिशन, तीसरी विशेष प्रवेश सूची घोषित, १३,००४ छात्रों को मिला दाखिला, ५,००० छात्र रह गए वंचित

सामना संवाददाता / मुंबई
११वीं कक्षा के तीसरी विशेष राउंड की घोषित हुई प्रवेश सूची में १३,००४ छात्रों को कॉलेजों में एडमिशन मिला है। हालांकि, ५,००० छात्र अभी भी एडमिशन से वंचित रह गए हैं। वहीं प्रवेश पात्रता अंकों में दो से चार फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। फिलहाल, एडमिशन पानेवाले छात्रों को १२ अगस्त शाम छह बजे तक सीट कंन्फर्म करने का वक्त दिया गया है। दूसरी तरफ आगामी समय में एटीकेटी और दोबारा परीक्षा पास करनेवाले छात्रों को भी एडमिशन प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा।
मुंबई महानगर क्षेत्र के जूनियर कॉलेजों में कुल १,४७,००० सीटें खाली थीं। प्रवेश प्रक्रिया और कोटा तथा आवेदन करनेवाले लगभग ४५,००० छात्रों को अभी तक प्रवेश नहीं मिला था। तीसरे विशेष प्रवेश राउंड के लिए उपलब्ध १,०७,२९८ सीटों के लिए कुल १८,७०३ छात्र पात्र थे। इनमें से १३,००४ छात्रों को इस राउंड में कॉलेजों में एडमिशन मिल गया, जिसमें से ८,२२५ को पहली पसंद, १,७४८ को दूसरी पसंद और ९८२ छात्रों को तीसरी पसंद का कॉलेज मिला है।
कम हुए प्रवेश पात्रता अंक
मुंबई महानगर क्षेत्र के प्रतिष्ठित कॉलेजों के प्रवेश पात्रता अंक दूसरे विशेष दौर की तुलना में तीसरे विशेष दौर में २ से ४ प्रतिशत तक कम हो गए हैं। हालांकि, कुछ कॉलेजों की कला, वाणिज्य, विज्ञान शाखाओं के प्रवेश पात्रता अंकों में लगभग ५ से १० प्रतिशत की वृद्धि हुई है। कुछ जूनियर कॉलेजों की तीसरी विशेष प्रवेश सूची घोषित नहीं की गई है, क्योंकि वहां ११वीं एडमिशन की सभी सीटों पर एडमिशन तय हो चुके हैं। पहले आम प्रवेश राउंड से लेकर तीसरे विशेष राउंड तक ११वीं के एंट्रेंस क्वॉलिफाइंग मार्क्स में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। इसलिए प्रत्येक प्रवेश राउंड में ११वीं प्रवेश के लिए कटऑफ बढ़ता जा रहा है। इसके चलते छात्रों को प्रतिष्ठित कॉलेजों में प्रवेश पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ रही है। इन सबके बीच अब छात्रों की नजरें इस पर टिकी हैं कि कॉलेज कब शुरू होगा।

अन्य समाचार

पहला कदम