मुख्यपृष्ठनए समाचारश्ऽऽऽ...विधायक जी सुत्तल बानी!

श्ऽऽऽ…विधायक जी सुत्तल बानी!

गोपालपुर के जेडीयू विधायक गोपाल मंडल अपने अनोखे कारनामे की वजह से एकबार फिर चर्चा में हैं। दरअसल, भागलपुर के बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के स्थापना दिवस समारोह के दौरान वे चैन की नींद सोते दिखाई दिए। कार्यक्रम के दौरान मंत्री श्रवण कुमार के बगल में बैठे विधायक गोपाल मंडल कुर्सी पर ही सिर रखकर गहरी नींद में चले गए। वे सशरीर तो कार्यक्रम में मौजूद थे, लेकिन मन से मौजूद नहीं थे। इस दौरान विधायक जी ऐसे सोए हुए थे, मानो वह जनता का काम करते-करते थक गए हों। उन्होंने कई रातों से अच्छी नींद न ली हो।

अन्य समाचार

भीड़