मुख्यपृष्ठअपराधलाखों के मोबाइल फोन जब्त

लाखों के मोबाइल फोन जब्त

भिवंडी। भिवंडी के कोणगांव इलाके में एक मोबाइल दुकान में चोरी करने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने ८ लाख १३ हजार रुपए कीमत के २९ मोबाइल फोन बरामद किए हैं। जांच के दौरान पुलिस ने २६ साल के इस्माइल नसरुद्दीन शेख सहित तीन अन्य लोगों मोहिउद्दीन नजीर शेख उर्फ मुया, अब्दुल मजीद हसन शेख उर्फ मुल्ला, इस्माइल नसीरुद्दीन शेख को पुणे से गिरफ्तार किया। जांच के दौरान पता चला कि ये चारों आरोपी मूल रूप से झारखंड के रहने वाले हैं और कल्याण-डोंबिवली इलाके में फल बेचने के बहाने घूमते थे।

अन्य समाचार