मुख्यपृष्ठनए समाचारपुलिस के हत्थे चढ़े मोबाइल चोर...59 मोबाइल बरामद...3 गिरफ्तार

पुलिस के हत्थे चढ़े मोबाइल चोर…59 मोबाइल बरामद…3 गिरफ्तार

सामना संवाददाता / मुंबई

मुंबई पुलिस ने मोबाइल फोन चोरी करने के आरोप में एक महिला समेत गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से ५९ हैंडसेट बरामद किए हैं। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि सूचना मिली थी कि संदिग्ध अपराधी अंधेरी के मेगा मॉल के सामने एक पुल से नीचे उतर रहे हैं, जिसके आधार पर जाल बिछाया गया और आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान अफजल मुश्ताक शाह (१९), साबिर इरफान खान (३०) और उर्मिला प्रकाश मौर्या उर्फ ​​पिंकी (३५) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि गिरोह ने कथित तौर पर शहर में अलग-अलग जगहों पर ऐसी चोरी की है। पुलिस ने उनके कब्जे से ५९ मोबाइल फोन बरामद किए हैं। आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।

अन्य समाचार