मुख्यपृष्ठनए समाचारमोडानी सरकार ने दस सालों में केवल अमीर मित्रों का रखा ध्यान...

मोडानी सरकार ने दस सालों में केवल अमीर मित्रों का रखा ध्यान … केंद्र की गलत नीतियों के कारण बढ़ रही महंगाई

सामना संवाददाता / नई दिल्ली
कांग्रेस ने बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर मोदी सरकार को घेरा है। पार्टी नेता जयराम रमेश ने बताया कि मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण लगातार बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई ने निम्न और मध्यम वर्ग के परिवारों के जीवन को बहुत कठिन कर दिया है। उन्होंने कहा कि देश को अब ऐसे बजट की जरूरत है जो बढ़ती महंगाई से राहत दे। कांग्रेस नेता ने सोशल मीडिया पर दावा किया कि पिछले १० वर्षों में महंगाई ने आम लोगों की जेबें खाली कर दीं।
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि मोडानी सरकार ने पिछले दस सालों में केवल अपने अमीर मित्रों का ध्यान रखा है। सरकार की गलत नीतियों के कारण लगातार बढ़ रही बेरोजगारी और महंगाई ने निम्न और मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए जीवन बेहद मुश्किल बना दिया है। दूध, आटा, दाल, पेट्रोल, डीजल और सब्जियों की कीमतें आसमान छू रही हैं। ईएमआई और रोजमर्रा की जरूरतों का बोझ हर घर पर बढ़ता जा रहा है। देश को अब महंगाई से राहत देने वाला बजट चाहिए। क्या सरकार जनता की तकलीफें सुनकर कोई ठोस कदम उठाएगी? कांग्रेस ने बुधवार को दावा किया था कि क्वार्टर २ जीडीपी वृद्धि संख्या कोई झटका नहीं है, बल्कि अर्थव्यवस्था में एक स्पष्ट मंदी है और महामारी के बाद का उछाल विकास को बढ़ावा देने के लिए पर्याप्त नहीं है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी मोदी सरकार पर उनकी आर्थिक नीतियों को लेकर निशाना साधा।

कांग्रेस सांसद ने आगे कहा कि कृषि क्षेत्र में गलत नीतियों ने किसान और खेत मजदूर की स्थिति बदहाल की है। वे मुश्किल से अपना गुजारा कर पा रहे हैं। पिछले पांच वर्षों में श्रमिकों की वास्तविक आमदनी या तो स्थिर है या कम हुई है। हानिकारक जीएसटी और इनकम टैक्स की मार ने गरीब और मिडिल क्लास का जीना हराम कर रखा है, जबकि कॉर्पोरेट का कर्जा माफ किया जा रहा है।

अन्य समाचार