पराजय निकट देख दे रहे भावुकतावाले बयान
सामना संवाददाता / मुंबई
शिवसेना टूटने के बाद हिंदूहृदयसम्राट शिवसेनाप्रमुख बालासाहेब ठाकरे को असहनीय पीड़ा हुई होगी। ऐसे में शिवसेना तोड़नेवालों को बालासाहेब ठाकरे का शाप लग चुका है। नरेंद्र मोदी शाप से नहीं बच सकते, वे सत्ता से जरूर हटेंगे। इस तरह की तल्ख टिप्पणी नेता प्रतिपक्ष विजय वडेट्टीवार ने की है। वडेट्टीवार मोदी के बालासाहेब ठाकरे को लेकर दिए गए भावुकता वाले बयान पर मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे। लातूर में मीडिया से बातचीत करते हुए वडेट्टीवार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अब पराजय साफ दिखाई देने लगी है इसलिए कोई तो हमें संभालने वाला होना चाहिए, तभी विचारों से वे अब उद्धव ठाकरे के बारे में नजदीकी की भाषा कर रहे हैं।
बालासाहेब ठाकरे के लिए भावुक हुए थे मोदी
उल्लेखनीय है कि एक समाचार चैनल पर साक्षात्कार देते हुए मोदी ने कहा था कि बालासाहेब ठाकरे का मुझ पर अटूट प्रेम था। मैं उसे कभी नहीं भूल सकता हूं। मेरी बालासाहेब ठाकरे पर अगाध श्रद्धा है। इन शब्दों के जरिए एक तरह से प्रधानमंत्री मोदी ने बालासाहेब ठाकरे की यादों पर रोशनी डालने की कोशिश की। इस दौरान मोदी भावुक हो गए थे। इस पर भी वडेट्टीवार ने तंज कसा।