मुख्यपृष्ठखबरेंमोदी ने प्रधानमंत्री पद की अहमियत नहीं समझी: मनमोहन सिंह

मोदी ने प्रधानमंत्री पद की अहमियत नहीं समझी: मनमोहन सिंह

– चिट्ठी के जरिए मोदी पर किया जमकर हमला?

– कहा, केंद्र में भाजपा की नहीं, ‘इंडिया गठबंधन’ की बनेगी सरकार?

रमेश ठाकुर / नई दिल्ली

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि उन्होंने पीएम पद की गरिमा और उसकी अहमियत को कम किया है। उन्होंने कहा मोदी ऐसे पहले प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने इस पद को बहुत कमतर आंका। एक चिट्ठी के माध्यम से पूर्व प्रधानमंत्री ने ये भी कहा कि मोदी ने अपनी चुनावी सभाओं में विपक्ष के लिए ऐसी निम्न स्तरीय भाषा का इस्तेमाल किया है, जिसे कोई भी स्वीकार नहीं करेगा। पूर्व के किसी प्रधानमंत्री ने आज तक ऐसी भाषा नहीं बोली।
बता दें कि आखिरी चरण की वोटिंग में पंजाब में भी वोट डाले जा रहे हैं। वहां के मतदाताओं के लिए पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने खत के माध्यम से एक संदेश भेजा था, जिसमें उन्होंने कई बातों का जिक्र किया। खत में उन्होंने प्रधानमंत्री को लेकर भी तमाम बातें कहीं। उन्होंने कहा मोदी ने अपनी सभी 206 चुनावी सभाओं में लोगों को आपस में बांटने वाली हेट स्पीच दी। हिंदू-मुस्लिम किया, विपक्षी नेताओं के लिए भद्दी बातें बोली। गाय-भैंस से लेकर मंगलसूत्र, मुर्गा-मच्छी, मुजरा जैसे शब्दों का बेजा प्रयोग किया। पूर्व प्रधानमंत्री ने ये भी कहा, मोदी ने इस बार दर्जनों टीवी न्यूज़ चैनलों को इंटरव्यू भी दिए, जिनमें उन्होंने सिर्फ ईधर-उधर की बातें की, जमीनी मुद्दों पर वह बिल्कुल भी नहीं बोले। चिट्टी के जरिए पूर्व प्रधानमंत्री ने मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों पर दुख प्रकट करते हुए तमाम बातों को लेकर उन्होंने नरेंद्र मोदी को घेरा। उन्होंने कहा कि ये चुनाव देश की दिशा बदलेगा और देश की जनता इंडिया गठबंधन की केंद्र में सरकार बनते देखना चाहती है।

अन्य समाचार