-हमारी सरकार को अस्थिर करने का किया काम
-हेमंत सोरेन ने भाजपा पर जमकर साधा निशाना
सामना संवाददाता / रांची
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सिर्फ ईडी और सीबीआई को पीछे लगाकर हमारी सरकार को अस्थिर करने का काम किया है। अब चुनाव में जनता भाजपा को उसकी औकात दिखाएगी। झारखंड विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी द्वारा दिए गए नारे ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी हार का सामना करेगी। यहां न तो बंटे हैं, न ही बंटेंगे, लेकिन ये बीजेपी के लोग चुनाव के माध्यम से कूटे जरूर जाएंगे।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि चुनाव प्रचार के बीच में आयकर की छापेमारी आलोचना से भरी है। बता दें कि आयकर विभाग ने टैक्स चोरी के मामले में शनिवार को हेमंत सोरेन के एक सहयोगी के घर समेत कई जगहों पर तलाशी ली थी। इसके अलावा १४ अक्टूबर को मंत्री मिथिलेश ठाकुर के ठिकानों पर भी ईडी ने छापेमारी की थी। ये छापेमारी जल जीवन मिशन से संबंधित योजनाओं में अनियमितताओं को लेकर की गई थी। बता दें कि झारखंड की ८१ विधानसभा सीटों पर दो चरणों में मतदान होगा। पहले चरण के लिए १३ नवंबर और दूसरे चरण के लिए २० नवंबर को वोटिंग होगी। मतों की गिनती २३ नवंबर को की जाएगी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि भाजपा झूठे आरोप लगाकर झारखंड सरकार को बदनाम कर रही है। बॉर्डर से बांग्लादेशी घुस आते हैं और भाजपा कहती है कि राज्य सरकार घुसपैठियों को बसा रही है। वह कल पूर्वी सिंहभूम के बहरागोड़ा में प्रत्याशी समीर मोहंती के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। नेताजी सुभाष शिशु उद्यान के समीप शाखा मैदान में आयोजित सभा में सोरेन ने कहा कि वर्ष २०१९ को झामुमो ने अपने सहयोगी दलों के साथ मिलकर सरकार बनाई।
सहारा के निवेशकों का पैसा दे केंद्र सरकार
केंद्र सहारा के निवेशकों का डूबा पैसा दे, क्योंकि यह मामला गृहमंत्री और सहकारिता मंत्रालय के प्रभारी अमित शाह के अधीन है। सरकार बनने के बाद विश्व में कोरोना महामारी के कारण दो वर्ष तक काम नहीं हो पाया। इसके बाद काम शुरू किया, तो भाजपा ने ईडी और सीबीआई को पीछे लगा हमारी सरकार को अस्थिर करने का काम किया।