सामना संवाददाता / नई दिल्ली
भगवान शिव, अभय मुद्रा, इस्लाम और ‘अग्निवीर’ पर सत्तारूढ़ भाजपा की आलोचना करते हुए हिंदू सिर्फ भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नहीं हैं’, मोदी सरकार पर ऐसा जोरदार हमला विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने किया। राहुल गांधी के आरोपों से बौखलाए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए वही पुराना राग अलापा।
मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता के लिए तुष्टीकरण किया, उनके समय में आतंकवादी हमले हुए, घोटाले हुए, हिंदू खतरे में थे, उन्होंने डींगें हांकते हुए कहा कि २०१४ के बाद हम आए तो दुश्मनों के घर मे घुसकर मारने लगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आपातकाल लादा, मोदी ने यह भी कहा कि १९८४ के बाद कांग्रेस ने कभी भी २०० से ज्यादा सीटें नहीं जीती हैं। ऐसी विफलता का रिकॉर्ड बनाया है। इससे साफ हो गया कि राहुल गांधी का तीर भाजपा पर सटीक लगने से हड़बड़ाए मोदी कल लोकसभा में भाषण के दौरान बौखला गए। लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने कांग्रेस और खासतौर पर राहुल गांधी पर निशाना साधा। जैसे ही मोदी ने अपने भाषण के दौरान पहले उठाए गए मुद्दों को उठाया, विपक्ष ने जोरदार हंगामा करते हुए नारे लगाए इसलिए मोदी को अपना भाषण दो बार दोहराना पड़ा।