मुख्यपृष्ठनए समाचारमोदी ने किया युवाओं का भविष्य बर्बाद! ...रोजगार के मुद्दे पर खरगे...

मोदी ने किया युवाओं का भविष्य बर्बाद! …रोजगार के मुद्दे पर खरगे ने पीएम पर बोला हमला

सामना संवाददाता / नई दिल्ली
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शनिवार को रोजगार के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जबरदस्त हमला बोला है। खरगे ने कहा कि देश में बेरोजगारी से बड़ा कोई मुद्दा नहीं है। मोदी जी, याद रखिए, भारत का एक-एक युवा जिसके रोजगार को आपकी सरकार ने छीनने का काम किया है, वो चुनाव दर चुनाव भाजपा को हराने का एकमात्र काम करेगा।
युवाओं के भविष्य को बर्बाद करने में मोदी जी का सबसे बड़ा योगदान’ उन्होंने आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण (पीएलएफएस) के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि तमाम प्रयासों के बावजूद यह सरकारी आंकड़ा युवाओं की लाचारी को छुपा नहीं पा रहा है। खरगे ने ‘एक्स’ पर ट्वीट कर लिखा कि बेरोजगारी से बड़ा देश में कोई मुद्दा नहीं है। युवाओं के भविष्य को बर्बाद करने में मोदी का सबसे बड़ा योगदान है। कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे लिखा कि नरेंद्र मोदी जी को बताना चाहिए। क्या २०२३-२४ में युवा बेरोजगारी १०.२ प्रतिशत के भयावह स्तर पर नहीं है? रंग-बिरंगे नारे देने और फोटोबाजी करने के बजाय मोदी जी ने युवाओं को नौकरियां देने के लिए क्या किया? क्या ये सच नहीं है कि जिन महिलाओं के पास रेग्युलर सैलरी वाली नौकरी है, उनकी संख्या अब ७ वर्षों में सबसे कम हो गई है। मात्र १५.९ प्रतिशत पर? क्या गांव-देहात में बिना मेहनताने के मजदूरी करनेवाली महिलाओं की संख्या ५१.९ प्रतिशत (२०१७-१८) से बढ़कर अब ६७.४ प्रतिशत (२०२३-२४) नहीं हुई है? जो ग्रामीण बेरोजगारी को दर्शाता है? खरगे ने कहा कि विनिर्माण क्षेत्र पर रोजाना ढिंढोरा पीटनेवाली मोदी सरकार ने इसमें पिछले ७ वर्षों में रोजगार में बढ़ोतरी क्यों नहीं की है? ये आंकड़ा १५.८५ प्रतिशत (२०१७-१८) से लुढ़ककर मात्र ११.४ प्रतिशत (२०२३-२४) वैâसे रह गया? मोदी जी, याद रखिए भारत का एक-एक युवा, जिसके रोजगार को आपकी सरकार ने हथियाने का काम किया है, वो चुनाव दर चुनाव भाजपा को हराने का एकमात्र काम करेगा।

 

अन्य समाचार