सामना संवाददाता / नई दिल्ली
पीएम मोदी को यह बिल्कुल पसंद नहीं है कि कोई उनसे सवाल पूछने की जुर्रत करे। यही वजह है कि जो भी उनसे सवाल पूछने की कोशिश करता है, उसकी आवाज दबाने का भरपूर प्रयास किया जाता है। इसी कड़ी में कल ‘आप’ सांसद संजय सिंह को सदन की कार्यवाही को बाधित करने के आरोप में संसद के वर्तमान सत्र से निलंबित कर दिया गया। संजय सिंह सरकार से कड़े सवाल पूछने के लिए जाने जाते हैं।
भाजपा पर आप की तरफ से सबसे ज्यादा हमले संजय सिंह ही करते हैं। मणिपुर की घटना को लेकर संजय सिंह ने सदन में सरकार को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था। इसके अलावा मोदी की शिक्षा पर भी संजय सिंह अक्सर कड़क सवाल पूछते नजर आते हैं। चर्चा है कि यही वजह है कि भाजपा ने फिलहाल कुछ वक्त के लिए अपने रास्ते का रोड़ा हटाने के लिए उक्त कार्रवाई की है।
पहले ही राहुल गांधी की आवाज की जा चुकी है बंद
कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने तीखे सवालों से पीएम मोदी को अक्सर परेशानी में डाल देते हैं। सदन के भीतर इससे भाजपा को काफी परेशानी हो रही थी इसलिए एक साजिश के तहत राहुल गांधी की सदन के भीतर आवाज बंद कर दी गई। उन्हें मानहानि के मामले में दो साल की सजा दिलाकर उनकी सांसदी छीन ली गई। बता दें कि वर्ष २०१९ में कर्नाटक में एक चुनावी रैली में राहुल ने ‘सारे चोर मोदी ही क्यों?’ वाला बयान दिया था। चुनावी रैली में तो मोदी ने भी गांधी परिवार के बारे में बहुत कुछ बोला है, पर कांग्रेस ने उनके ऊपर कोई एक्शन नहीं लिया।
मणिपुर चर्चा के लिए केंद्र तैयार!
अमित शाह की जुबानी
मणिपुर की घटनाओं पर संसद का सत्र हंगामे की भेंट चढ़ गया है। विपक्ष मणिपुर पर चर्चा कराने के लिए अड़ा हुआ है, जबकि केंद्र इससे भाग रहा था। अब विपक्ष के भारी दबाव के बाद केंद्र मणिपुर पर चर्चा के लिए तैयार हो गया है। खुद गृहमंत्री अमित शाह ने कल सदन में इसकी घोषणा की। विपक्ष पहले दिन से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मणिपुर में हुई हिंसा पर विस्तृत प्रतिक्रिया और चर्चा की मांग कर रहा है। अब जाकर अमित शाह ने कहा, ‘मैं विपक्ष से अनुरोध करता हूं कि वे चर्चा होने दें।’ इसके बाद उम्मीद है कि अब संसद की कार्यवाही सुचारु रूप से चल पाएगी।