मुख्यपृष्ठनए समाचारजाति जनगणना रोकने की कोशिश कर रहे हैं मोदी

जाति जनगणना रोकने की कोशिश कर रहे हैं मोदी

सामना संवाददाता / धनबाद

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में जाति जनगणना को रोकने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी और इंडिया ब्लॉक यह सुनिश्चित करेंगे कि चाहे कुछ भी हो जाए, यह प्रक्रिया पूरी हो। झारखंड में एक सार्वजनिक रैली में बोलते हुए लोकसभा में विपक्ष के नेता ने यह भी घोषणा की कि आरक्षण पर ५० प्रतिशत की सीमा हटा दी जाएगी।
कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि अगर झारखंड में इंडिया गठबंधन सत्ता में आता है तो आदिवासियों के लिए आरक्षण बढ़ाकर २८ प्रतिशत, दलितों के लिए १२ प्रतिशत और पिछड़े वर्गों के लिए २७ प्रतिशत किया जाएगा। राहुल गांधी ने कहा कि देश में लगभग ५० प्रतिशत ओबीसी, १५ प्रतिशत दलित और आठ प्रतिशत आदिवासी लोग हैं, लेकिन इन वर्गों से आनेवाले अधिकांश व्यक्तियों की देश की निर्णय लेने की प्रक्रिया में कोई भागीदारी नहीं है।

अन्य समाचार