सामना संवाददाता / नई दिल्ली
कांग्रेस लगातार जातिगत जनगणना की मांग उठा रही है। कांग्रेस का कहना है कि जाति के आधार पर देश की जनसंख्या को गिना जाएगा। ऐसा करने से समाज में किसकी कितनी आबादी है, इसका पता चलेगा और सबकी भागीदारी सुनिश्चित की जा सकेगी। कांग्रेस ने कई बार सरकार से मांग की है कि जातिगत जनगणना कराई जाए, ताकि समाज में व्याप्त असमानता को दूर किया जा सके और सबको समान अवसर मिले। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक मीडिया समूह द्वारा कराए गए `मूड ऑफ द नेशन’ सर्वेक्षण पर कांग्रेस के एक पोस्ट को शेयर करते हुए `एक्स’ पर कहा, `कोई भी शक्ति जाति जनगणना को रोक नहीं सकती।’ उन्होंने आगे कहा, `प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आदेश अभी लागू कीजिए या आप अगले प्रधानमंत्री को ऐसा करते देखेंगे।’
बता दें कि जातिगत जनगणना के मुद्दे पर कांग्रेस अड़ी हुई है। विपक्षी दलों के `इंडिया’ गठबंधन ने भी जातिगत जनगणना की मांग की है। वहीं इस मुद्दे पर विपक्ष लगातार भारतीय जनता पार्टी को घेरने में लगा हुआ है। कुछ दिन पहले ही जातिगत जनगणना के मुद्दे पर संसद में भी जमकर हंगामा हुआ था।