मुख्यपृष्ठविश्वमोदी जी क्या अब भी आप `नमस्ते ट्रंप' कहेंगे? ... डोनाल्ड के...

मोदी जी क्या अब भी आप `नमस्ते ट्रंप’ कहेंगे? … डोनाल्ड के फरमान पर अमेरिका से आउट हो रहे  हिंदुस्थानी!

देश के पीएम नरेंद्र मोदी के `परममित्र’ डोनाल्ड ट्रंप ने अवैध रूप से अमेरिका में रह रहे अवैध अप्रवासियों को निर्वासित करना शुरू कर दिया है। इस कड़ी में बड़ी संख्या में भारतीयों को भी निर्वासित किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अब अमेरिका ने अवैध रूप से रह रहे भारतीयों को भी निर्वासित करना शुरू कर दिया है। रिपोर्ट के अनुसार, अवैध भारतीय प्रवासियों को लेकर अमेरिकी सेना का एक सी-१७ विमान भारत के लिए रवाना हो चुका है। अभी तक अमेरिका द्वारा दक्षिण अमेरिकी देशों के अवैध अप्रवासियों को निर्वासित किया जा रहा था, लेकिन अब भारत के अवैध अप्रवासियों पर भी कार्रवाई शुरू हो गई है। एक रिपोर्ट की मानें तो अमेरिका से सी-१७ अमेरिकी सैन्य विमान अवैध भारतीय प्रवासियों को लेकर भारत के लिए रवाना हुआ। अधिकारी ने बताया कि यह विमान कम-से-कम २४ घंटे से पहले भारत नहीं पहुंचेगा। गौरतलब है, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की व्हाइट हाउस में वापसी के बाद से यह भारत में पहला निर्वासन होगा। ऐसे में अब भारतीयों पर ट्रंप के कड़े एक्शन को लेकर सोशल मीडिया पर भारतीयों का गुस्सा फूटा है और उन्होंने देश के पीएम मोदी से यह सवाल किया है कि क्या मोदी अब भी डोनाल्ड को `नमस्ते ट्रंप’ कर उनका स्वागत करेंगे? खबरों की मानें तो मोदी इसी महीने ट्रंप से मुलाकात करनेवाले हैं।
१३ फरवरी को होगी मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी १३ फरवरी को अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे। प्रâांस में `एआई’ समिट में भाग लेने के बाद, पीएम मोदी १२ फरवरी की शाम को वॉशिंगटन डीसी पहुंचेंगे और १४ फरवरी तक वहां रहेंगे। इस दौरान मोदी और ट्रंप की व्हाइट हाउस में मुलाकात होगी। राष्ट्रपति ट्रंप की तरफ से प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में एक डिनर के कार्यक्रम की तैयारियां हो रही हैं।

अन्य समाचार