सामना संवाददाता / मुंबई
भाजपा गठबंधन सरकार हर मोर्चे पर विफल है, लेकिन भ्रष्टाचार में अव्वल है। यह आरोप कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने लगते हुए मोदी सरकार को याद दिलाया कि मोदी ने अपने भाषण में कहा था कि अगर मैं प्रधानमंत्री बन गया तो सबसे पहले किसान कर्जमाफी की फाइल पर हस्ताक्षर करुंगा। मोदी ने २०१४ में विदर्भ की धरती से कहा था कि हम स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें लागू करेंगे और किसानों की आय दोगुनी करेंगे।
उन्होंने कहा कि किसानों के आशीर्वाद से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने यह कह कर इन सभी वादों से पल्ला झाड़ लिया कि ये सभी वादे चुनावी जुमले थे।
पटोले ने कहा कि भाजपा ने किसान विरोधी तीन काले कानून लाकर किसानों को बर्बाद करने की नीति बनाई।
उन्होंने कहा कि किसानों को आंदोलन जीवी, खालिस्तानी, नक्सली, उग्रवादी कहकर अपमानित किया गया। अब महाराष्ट्र में विधानसभा का चुनाव आया तो मोदी को किसानों की याद आई है। वर्धा सभा में मोदी ने कहा कि किसान गरीब हैं, किसानों को न्याय मिलना चाहिए। सोयाबीन किसानों को १० हजार का भाव देंगे। हैरानी की बात है कि भाजपा जब विपक्ष में थी तो सोयाबीन का भाव ६,००० रुपए दिलाने के लिए आंदोलन किया था और सत्ता में रहते हुए ४,००० रुपए का भाव दे रही है।