मुख्यपृष्ठनए समाचारमोदी-शाह की हाईजैक नीति...गांधीनगर में विपक्षी प्रत्याशी को कर रहे किडनैप!

मोदी-शाह की हाईजैक नीति…गांधीनगर में विपक्षी प्रत्याशी को कर रहे किडनैप!

-निर्दलीय उम्मीदवार ने रो-रोकर लगाई गुहार, ‘देश खतरे में है, बचा लो!’

हाल ही में भाजपा द्वारा विपक्षी उम्मीदवारों के साथ खेला करके सूरत में निर्विरोध चुनाव जीतने की खबर आई थी। अब गांधीनगर में भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के निर्वाचन क्षेत्र में एक छोटे दल ‘अखिल भारतीय परमार पार्टी’ के प्रत्याशी को भाजपाइयों द्वारा किडनैप करने की कोशिश की गई। उसके ऊपर जबरन फॉर्म वापस लेने का दबाव बनाया गया। जितेंद्र सिंह चौहान नामक इस प्रत्याशी ने वीडियो जारी करके रोते हुए देशवासियों से अपील की है कि वे देश को बचा लें।

सामना संवाददाता / अमदाबाद

लोकसभा चुनाव में ‘अबकी बार ४०० पार’ करने की कोशिशों में जुटी भाजपा अब गुंडागर्दी और किडनैपिंग पर उतर आई है। सूरत में निर्विरोध जीतने के लिए भाजपा ने सारे कुकर्म कर डाले थे। अब इसी कड़ी में गांधीनगर से भाजपाइयों की एक काली करतूत सामने आई है। गांधीनगर से एक छोटी पार्टी के प्रत्याशी ठाकुर जितेंद्र सिंह चौहान ने नामांकन किया था, पर उनके ऊपर उसे वापस लेने के लिए जबरन दबाव बनाया गया, यहां तक कि उन्हें किडनैप करने के साथ ही मारने तक की कोशिश की गई। चौहान ने ये बातें खुद एक वीडियो क्लिप जारी करके रोते हुए बताई हैं। हालांकि, इस वीडियो में कितनी सच्चाई है, खबर लिखे जाने तक इसकी पुष्टि नहीं की जा सकी है।
गौरतलब है कि गांधीनगर से गृहमंत्री अमित शाह चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने छह दिन पहले वहां से अपना नामांकन किया है। अब वहां ज्यादा प्रत्याशी होने पर उनके जीतने की संभावना कम हो सकती है इसीलए सूरत की तर्ज पर गांधीनगर में भी प्रत्याशियों को डराने-धमकाने का खेल शुरू हो गया है। ठाकुर जितेंद्र सिंह चौहान का यह वीडियो वायरल हो चुका है। ठाकुर जितेंद्र सिंह चौहान ने गुंडों के डर से चुनाव से अपना पैर वापस खींच लिया है। इस वीडियो में उन्होंने दावा किया है कि उन्हें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के लोगों द्वारा जबरदस्ती हाइजैक कर लिया गया है। करीब डेढ़ मिनट के इस वीडियो में चौहान रोते हुए कह रहे हैं, ‘मैंने अखिल भारतीय परमार पार्टी’ से नामांकन किया था। मुझे जबरदस्ती फॉर्म वापस लेने के लिए कहा जा रहा है। मुझे हाईजैक किया जा रहा है, जो अमित शाह के लोगों ने किया है। हो सकता है मेरी मौत भी हो जाए। मुझे मार भी दिया जाए। कुछ भी हो सकता है मेरे साथ। मैं देशवासियों से अपील करता हूं, इस देश को बचा लो। ये देश खतरे में है।

अन्य समाचार