मुख्यपृष्ठनए समाचारमोदी बताएं रेल हादसे पर किसकी जवाबदेही! ...खड़गे ने किए तीखे सवाल

मोदी बताएं रेल हादसे पर किसकी जवाबदेही! …खड़गे ने किए तीखे सवाल

सामना संवाददाता / नई दिल्ली
पश्चिम बंगाल ट्रेन हादसे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र सरकार से कई सवाल किए हैं। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पर निशाना साधा।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि जब भी कोई ट्रेन हादसा होता है तो मौजूदा रेल मंत्री वैâमरों के सामने घटनास्थल पर पहुंचकर ऐसा व्यवहार करते हैं…जैसे सबकुछ ठीक हो गया हो। ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में पीएम मोदी को टैग कर खड़गे ने लिखा- मोदी जी, बताइए किसकी जवाबदेही तय होनी चाहिए, रेल मंत्री की या आपकी? कांग्रेस की तरफ से मल्लिकार्जुन खड़गे ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट कर मोदी सरकार से सवाल किए। चलिए, आपको बताते हैं कि पार्टी ने सरकार से क्या सवाल पूछे? बालासोर जैसे बड़े हादसे होने के बाद, बहुप्रचारित ‘कवच’ सुरक्षा का एक भी किलोमीटर क्यों नहीं जोड़ा गया? रेलवे में करीब ३ लाख पद खाली क्यों हैं, उनको पिछले १० सालों में क्यों नहीं भरा गया? एनसीआरबी (२०२२) रिपोर्ट के मुताबिक, रेल हादसों में २०१७ से २०२१ के बीच ही १,००,००० लोगों की मृत्यु हुई है। इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा? संसदीय स्थायी समिति ने अपनी ३२३वीं रिपोर्ट में रेलवे सुरक्षा आयोग (सीआरएस) की सिफारिशों के प्रति रेलवे बोर्ड द्वारा दिखाई गई ‘उपेक्षा’ के लिए रेलवे की आलोचना की थी। कहा था कि किसी आरएस केवल ८ज्ञ्-१०ज्ञ् हादसों की जांच करता है, सीआरएस को मजबूती क्यों नहीं प्रदान की गई? एजी के अनुसार, ‘राष्ट्रीय रेल संरक्षा कोष’ में ७५ज्ञ् फंडिंग कम क्यों की गई, जबकि हर साल २० हजार करोड़ रुपए उपलब्ध करवाने थे, इसका पैसा रेलवे अधिकारियों द्वारा गैर-जरूरी चीजों के खर्च व आराम फरमाने वाली सहूलियतों पर क्यों इस्तेमाल किया जा रहा है? बता दें कि पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में सोमवार (१७ जून) को हुए रेल हादसे में मरनेवाले लोगों की संख्या बढ़कर १० हो गई है। रेलवे अधिकारियों ने कहा कि अब तक १० मृतकों में से सात की पहचान हो गई है।

अन्य समाचार