– ‘आप’ ने कहा, कोई रोकने-टोकने वाला नहीं, इसलिए लुटा रहे हैं देश का खजाना?
रमेश ठाकुर/नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डेढ़ वर्ष पहले दिए एक महंगे तोहफे को लेकर घिर गए हैं। खबर आई है कि अमेरिकी राष्ट्रपति की पत्नी को सबसे महंगा उपहार भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से दिया गया था। तब, इस संबंध कई लोगों ने सरकार से आरटीआई के माध्यम से जानकारियां मांगी थी, लेकिन किसी का जवाब नहीं दिया गया। पर, शनिवार को अमेरिकी सरकार ने बावत सभी जानकारियां सार्वजनिक कर दी, जिसने पता चला है कि सन 2023 में जो बाइडेन की पत्नी जिल बाइडेन को मिले उपहारों में सबसे महंगा तोहफा मोदी द्वारा दिया गया था। मोदी ने जिल को 7.5 कैरेट का हीरा भेंट किया था जिसकी कीमत बीस हजार अमेरिकी डॉलर यानी 18 लाख रुपए बताई गई है। इसको लेकर कांग्रेस ने मोदी को आड़े हाथ लिया है। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, जो तोहफा मोदी देकर आए हैं वह भाजपा या आरएसएस के कोषाध्यक्षों का नहीं था, बल्कि देश के मेहनतकश लोगों के टैक्स का पैसा था। श्रीनेत ने कहा, 2009 में तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह भी अमेरिका यात्रा पर गए थे, तो उन्होंने ओबामा दंपत्ति को मात्र एक कालीन, एक पशमीना शॉल और कुछ किताबें ही भेंट की थी। कांग्रेस के अलावा अन्य दलों के नेताओं ने भी प्रधानमंत्री पर हमला किया है। ‘आप’ सांसद संजय सिंह ने कहा प्रधानमंत्री देश का खजाना इसलिए खुलेआम लुटा रहे हैं, क्योंकि उनको रोकने-टोकने वाला कोई हैं नहीं?