मुख्यपृष्ठनए समाचारमोदी बनाम उद्धव ठाकरे, शरद पवार ... महाराष्ट्र में इस तरह होगा...

मोदी बनाम उद्धव ठाकरे, शरद पवार … महाराष्ट्र में इस तरह होगा ‘सामना’ …मोदी की पराजय निश्चित …संजय राऊत का फडणवीस पर जवाबी हमला

सामना संवाददाता / मुंबई
महाराष्ट्र में नरेंद्र मोदी बनाम उद्धव ठाकरे, शरद पवार, इस तरह का सामना दिखाई देगा और मोदी की पराजय निश्चित है। इस तरह का दृढ़ विश्वास शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता व सांसद संजय राऊत ने व्यक्त किया। देवेंद्र फडणवीस किसी अंधेरी गुफा में टटोल रहे हैं। उन्हें सत्य परिस्थिति की जानकारी ही नहीं है, इस तरह का तंज भी उन्होंने इस दौरान कसा।
उल्लेखनीय है कि बारामती में मोदी बनाम राहुल गांधी के बीच लड़ाई होने का बयान फडणवीस ने दिया था। इस मुद्दे के साथ ही देवेंद्र फडणवीस द्वारा कल्याण-डोंबिवली से श्रीकांत शिंदे की उम्मीदवारी घोषित किए जाने को लेकर सांगली में पत्रकारों के पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए सांसद संजय राऊत ने कहा कि घाती गुट का अस्तित्व ही नहीं है। बालासाहेब ठाकरे के चुराए गए धनुष-बाण को भी वे नहीं बचा सके। यह धनुष-बाण भाजपा उन्हें कुछ लोकसभा सीटों में इस्तेमाल नहीं करने दे रही है। ऐसे में उनसे क्या अपेक्षा करेंगे। संजय राऊत ने कहा कि भाजपा को शिवसेना का अस्तित्व महाराष्ट्र से खत्म करना है, उसकी तैयारी भी उन्होंने शुरू कर दी है। कोकण समेत कई निर्वाचन क्षेत्रों में ४०-५० सालों से हम धनुष-बाण पर लड़े। धनुष-बाण पर लोगों की श्रद्धा है, लेकिन भाजपा ने लोगों के दिल से धनुष-बाण को खत्म करने की कोशिश शुरू की है और घाती पूंछ दबाकर बैठे हैं। इस तरह का जोरदार हमला संजय राऊत ने किया।
फडणवीस को है इलाज की जरूरत
महाविकास आघाड़ी सरकार को वसूली सरकार कहनेवाले फडणवीस की संजय राऊत ने जमकर खबर ली। उन्होंने कहा कि हमारे सभी वसूलीखोर, वसूली रैकेट चलानेवालों को भाजपा ने अपने दल में शामिल कर लिया है और बड़ा वसूली रैकेट शुरू कर दिया है। हमारी पार्टी स्वच्छ हो गई है। ईडी और सीबीआई ये भाजपा के लोग ही हैं और उन्हीं के कारण ही आठ हजार करोड़ रुपए की निधि उनके खाते में जमा हुई, इसलिए फडणवीस को इलाज की जरूरत है। यदि नागपुर में इलाज नहीं हो रहा है तो ठाणे अथवा मुंबई में आकर इलाज कराएं। इस तरह का तंज भी संजय राऊत ने कसा।
३५ सीटें जीतेगी महाविकास आघाड़ी
संजय राऊत ने कहा कि इस समय देश में सत्ता परिवर्तन अटल है और उसके लिए चार राज्य इसके लिए निर्णायक होंगे, लेकिन गेम चेंजिंग की अहम जिम्मेदारी महाराष्ट्र पर है। उन्होंने दृढ़ता के साथ कहा कि महाविकास आघाड़ी राज्य की ४८ लोकसभा सीटों में से कम से कम ३५ सीटें जीतेगी। शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने डबल ‘महाराष्ट्र केसरी’ चंद्रहार पाटील को उम्मीदवार घोषित किया। ऐसे में सांगली की बात खत्म हो गई। संजय राऊत ने ये भी कहा कि कांग्रेस की नाराजगी भी खत्म हो जाएगी।

भ्रमित करनेवाला है भाजपा का नारा
संजय राऊत ने कहा कि महाराष्ट्र में तीन दल एक साथ आकर महाविकास आघाड़ी की स्थापना की है। शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में इस महाविकास आघाड़ी ने ढाई साल तक अच्छे से सरकार चलाई, लेकिन कुछ लोगों ने भ्रष्ट तरीके अपनाकर इस सरकार को गिराने की कोशिश की। अब यही लोग ४०० पार का नारा दे रहे हैं, लेकिन भाजपा का यह नारा भ्रमित करनेवाला है। देश अब नरेंद्र मोदी को नहीं चाहता। संजय राऊत ने कहा कि लोगों की मानसिकता यह है कि मोदी को प्रधानमंत्री नहीं बनाना चाहिए।

अन्य समाचार