सामना संवाददाता / नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री को लेकर गुजरात कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल पर जुर्माना लगाया, जिसको लेकर आम आदमी पार्टी एक बार फिर इस मामले को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रही है। वहीं सांसद संजय सिंह ने पीएम पर आरोप लगाया कि ये लोग खुद गलत जानकारी दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि पीएम ने खुद कहा है कि मैंने स्कूलिंग के बाद पढ़ाई नहीं की है। संजय सिंह ने कहा कि अगर मोदी की डिग्री की जांच हुई तो उनकी भी सदस्यता जाएगी। ‘आप’ के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री की डिग्री का मामला जब से सामने आया है पूरी बीजेपी बौखला गई है। यहां सारे भाजपा नेता प्रवक्ता पीएम की फर्जी डिग्री को सही साबित करने में जुट गए हैं। उन्होंने कहा कि गृहमंत्री ने जो पीएम की डिग्री सार्वजनिक कर दिखार्इं है वो फर्जी थी। वो कई सवाल खड़े करती है। दरअसल, ‘आप’ सांसद ने कहा कि चुनाव आयोग कहता है कि यदि आप संपत्ति और डिग्री के बारे में गलत जानकारी देते हैं तो आपकी सदस्यता जाएगी। ऐसे में अगर मोदी जी की डिग्री की जांच-पड़ताल हुई तो सदस्यता भी जाएगी और कई सालों तक चुनाव लड़ने के लायक नहीं रहेंगे। संजय सिंह ने पीएम मोदी की डिग्री दिखाई, जिसमें उन्होंने कहा कि ये गृहमंत्री ने सार्वजनिक करते हुए बताया था कि मोदी जी ने गुजरात से एमए किया था। उसमें स्पेलिंग में वी की जगह बी लिखा है। वहीं, दूसरा जिस फोंट में डिग्री है वो १९९२ में आया है, जबकि पीएम मोदी की डिग्री साल १९८३ की है। संजय सिंह ने कहा कि अब तो सुप्रीम कोर्ट ने भी कह दिया कि जो सरकारें नफरत फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती वो नपुंसक हैं। ‘आप’ के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा विपक्षी नेताओं को भय दिखाकर उनकी राजनीतिक कैरियर खराब करने में लगी हुई है, जबकि भाजपा में कई ऐसे नेता और मंत्री है जो भ्रष्टाचार में लिप्त हैं इसके बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। भ्रष्टाचार करके भाजपा में शामिल हो जाएं तो सब दूध के धुल जाते हैं।