सामना संवाददाता / मुंबई
नरेंद्र मोदी के नाम पर चुनाव जीतनेवाली भाजपा गत लोकसभा चुनाव में अपने बूते बहुमत प्राप्त नहीं कर सकी। उसे जोड़-तोड़ करके किसी तरह सरकार बनानी पड़ी। जिस तरह से एनडीए के भीतर खट-पट चल रही है, इससे इस सरकार का कभी भी पतन हो सकता है। चिराग पासवान ने अभी अपने तेवर दिखाए ही हैं। ऐसे में कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भी मोदी के विदाई की भविष्यवाणी कर दी है।
बता दें कि जयराम रमेश ने भविष्यवाणी की है कि प्रधानमंत्री मोदी की विदाई का आखिरी संकेत महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे देंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पहला संकेत तब मिला, जब ४ जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित हुए। अब नवंबर में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होंगे और उन्हें विदाई का आखिरी संकेत मिलेगा। मीडिया से बात करते हुए जयराम रमेश ने भाजपा प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा। रमेश ने कहा कि मोदी को ४ जून को लोकसभा चुनाव नतीजों के दौरान पता चल गया था कि उनका समय खत्म हो गया है। वे जानते थे कि हमें जाने के लिए तैयारी करनी होगी। उन्हें ८ अक्टूबर (जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम) को एक और संकेत मिलेगा। महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव के नतीजे आएंगे। जयराम रमेश ने यह भी कहा कि नवंबर के अंत तक उन्हें एक और संकेत मिल जाएगा।