सामना संवाददाता / जयपुर
लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भले ही `मोदी की गारंटी’ को असली बता रहे हों, लेकिन एक बार फिर से मोदी की गारंटी झूठी साबित हुई है। खुद को किसानों की हितैषी बतानेवाली भाजपा सरकार उनकी जमीनें तक नीलाम करने में जुट गई है। इसका ताजा-तरीन उदाहरण हाल ही में राजस्थान में देखने को मिला। दरअसल, हाल ही में राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक्स पर राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के अखबारों में किसानों की जमीन नीलाम करने के लिए छपे एक विज्ञापन के माध्यम से ‘मोदी की गारंटी’ की सच्चाई उजागर की है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा ने राजस्थान में अपने घोषणा-पत्र के पेज संख्या ४२ पर वादा किया था। उन्होंने किसानों की जमीन नीलामी रोकना सुनिश्चित करने की बात कही थी, लेकिन राजस्थान में किसानों की जमीन नीलाम की जा रही है। इस किसान विरोधी भाजपा सरकार ने झूठे वादे कर सरकार बना ली, पर इन्हें किसानों की कोई परवाह नहीं है। हमारी सरकार ने कृषि ऋण राहत आयोग बनाया था, पर नई सरकार ने उसे भी क्रियाशील नहीं किया है।