सामना संवाददाता / पटना
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कल स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडा फहराया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के तौर पर यह मोदी का आखिरी ध्वजारोहण है। लालू ने बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया। दोनों ने झंडा फहराकर सलामी दी।
ध्वजारोहण के बाद लालू ने कहा, ‘मैं इस अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं देता हूं और महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस, मौलाना आजाद जैसे महापुरुषों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। देश के लिए अबुल कलाम आजाद और बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर के योगदान को देश कभी नहीं भूल सकता।’ अपने दशकों लंबे राजनीतिक करियर में भाजपा के खिलाफ मजबूती से खड़े रहने वाले लालू प्रसाद यादव से कुछ पत्रकारों ने पूछा कि क्या प्रधानमंत्री मोदी अगले साल स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहरा पाएंगे? ‘इतना सुनते ही लालू ने कहा, नहीं, बिल्कुल नहीं!
अगले साल मोदी घर पर झंडा फहराएंगे -मल्लिकार्जुन खड़गे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से १०वीं बार तिरंगा फहराया। ९० मिनट के अपने संबोधन में पीएम मोदी ने एलान किया कि वे २०२४ में भी लाल किले पर तिरंगा फहराएंगे। पीएम मोदी के इस बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पलटवार किया है। खड़गे ने कहा कि मोदी झंडा तो फहराएंगे, लेकिन अपने घर पर। खड़गे ने कहा कि हर इंसान कहता है कि मैं ही जीतूंगा, लेकिन जिताती तो जनता ही है। खड़गे ने कहा, वे (मोदी) अहंकारी की तरह बोल रहे हैं।