सामना संवाददाता / मुंबई
नरेंद्र मोदी २०१४ में विदेशी बैंकों से काला धन भारत लाने और सभी लोगों के बैंक खाते में १५ लाख रुपए जमा करने का वादा करके सत्ता में आए थे। बाद में केंद्र सरकार को विभिन्न संस्थानों के माध्यम से स्विस बैंकों और विदेशों में निवेश किए गए काला धन की सारी जानकारी भी मिल गई थी। यह जानकारी आज भी केंद्र सरकार के पास है। लेकिन फिर भी मोदी सरकार ने संबंधितों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। यह आरोप लगाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेश प्रचार प्रमुख पृथ्वीराज चव्हाण ने भाजपा पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि इसका मतलब है कि कहीं न कहीं भ्रष्टाचार हुआ है। वे पुणे में आयोजित महाविकास आघाड़ी की प्रेस कॉन्प्रâेंस में बोल रहे थे।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि मोदी ने डीजल-पेट्रोल के दाम ३५ रुपये तक कम करने का वादा किया था। चव्हाण ने यह भी कहा कि उन्होंने १०० शहरों को स्मार्ट सिटी बनाने का वादा किया था, लेकिन क्या हुआ इस पर मोदी को जवाब देना चाहिए।