मुख्यपृष्ठग्लैमरबीजेपी से परेशान हैं मोनालिसा!

बीजेपी से परेशान हैं मोनालिसा!

टीवी एक्ट्रेस और भोजपुरी की मशहूर अदाकारा मोनालिसा इस वक्त बेहद परेशान चल रही हैं। फैंस का कहना है कि वह भाजपा में शामिल होने के बाद से ज्यादा परेशान हैं। गौरतलब है कि, कुछ दिन पहले ही एक्ट्रेस ने बीजेपी ज्वाइन की और रैली भी कर ली। इसके बाद से ही फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि वह पार्टी में जाने के बाद से परेशान हैं। ऐसे में अब मोनालिसा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है कि वो इन दिनों बेहद परेशान हैं। एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर खुद अपनी इस मुश्किल का खुलासा किया है। मोनालिसा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर सेट से अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि, ‘नॉन स्टॉप वर्किंग, नो स्लीप, नो रेस्ट, स्ट्रेट टू माय शूट’। इसके साथ एक्ट्रेस ने हमेशा हंसने की सलाह देते हुए हैशटैग एक्टर्स लाइफ लिखा। अब बात तो सही है भाई। एक्टर्स की जिंदगी में कुछ भी चल रहा हो, दिमाग में कितनी भी उलझने क्यों न हो, चाहे रात भर के जगे हो या दिन भर के भूखे, आपको कैमरे के सामने तो हमेशा हंसते रहना पड़ेगा। हमेशा अपने किरदार में रहना होगा, क्योंकि द शो मस्ट गो ऑन, लेकिन मोनालिसा के स्टोरी शेयर करते ही उनके फैंस अभिनेत्री की सेहत को लेकर जरूर दुखी हो गए हैं और हों भी क्यों न, आराम करना भी तो जरूरी है।

अन्य समाचार