मुख्यपृष्ठनए समाचारविंडो सीट पर बैठने की जिद पर अड़ा बंदर ...सामान्य यात्री की...

विंडो सीट पर बैठने की जिद पर अड़ा बंदर …सामान्य यात्री की तरह ही ट्रेन में हुआ सवार

सोशल मीडिया पर आए दिन जानवरों के क्यूट वीडियो वायरल होते रहते हैं। ठीक ऐसा ही एक वीडियो उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से सामने आया है। वीडियो में बंदर आम मुसाफिरों की तरह ट्रेन में सफर करते नजर आ रहा है, वहीं बंदर विंडो सीट से प्रकृति के नजारे लेता भी नजर आ रहा है। आमतौर पर बंदरों को आक्रामक जानवरों के रूप में देखा जाता है, लेकिन कई बार इन जानवरों का दूसरा पहलू भी सामने आता है।
हाल ही में पीलीभीत-मैलानी रेलखंड पर एक बंदर के सफर का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो को स्वतंत्र रेल पत्रकार वीरेंद्र सिंह ने साझा किया है। दरअसल वीरेंद्र सिंह कल सुबह पीलीभीत-पूरनपुर रेलखंड पर रेल यात्रा कर रहे थे। इसी दौरान उनकी नजर एक स्टॉप पर ट्रेन में सवार होते बंदर पर पड़ी। वैसे तो बंदर को देखते ही अफरा-तफरी मच जाती है और बंदर भी जमकर उत्पात मचाते हैं, लेकिन यह बंदर किसी सामान्य यात्री की तरह ही ट्रेन में सवार हुआ और ट्रेन में इधर-उधर घूमता नजर आया। वीरेंद्र बताते हैं कि ट्रेन के चल जाने के बाद यह बंदर अपने सहयात्रियों से विंडो सीट पर बैठने की जिद भी करने लगा। इतना ही नहीं, बंदर ने रेल यात्रा के दौरान सहयात्रियों के साथ खाना भी खाया। पूरे सफर के दौरान इस बंदर ने किसी भी यात्री को नुकसान नहीं पहुंचाया। ऐसे में यात्री भी बंदर के साथ इस अनोखी रेल यात्रा का लुत्फ उठा रहे थे। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि बंदर ट्रेन की खिड़की से झांककर प्रकृति के नजारे भी ले रहा था।

अन्य समाचार