मुख्यपृष्ठनए समाचारठाणे के अंदर ‘बंदर ही बंदर'! वीडियो ने खोली वन विभाग...

ठाणे के अंदर ‘बंदर ही बंदर’! वीडियो ने खोली वन विभाग और ठाणे मनपा की पोल

सामना संवाददाता / ठाणे
ठाणे में दिन-ब-दिन बंदरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। ‘दोपहर का सामना’ के पास भेजे गए एक वीडियो ने वन विभाग और ठाणे मनपा की पोल खोलकर रख दी है। दरअसल, वीडियो में पोखरण नंबर-१ स्थित एक इमारत की गैलरी में गमलों में लगे पौधों को बंदर उखाड़कर फेंकते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में साफ नजर आ रहा है मुख्यमंत्री के ठाणे शहर के अंदर बंदर ही बंदर हैं, जो अब रिहायशी इलाकों में उत्पात मचा रहे हैं।
बता दें कि ठाणे शहर का पोखरण रोड-१ परिसर ठाणे स्थित येऊर के जंगल के समीप है। पोखरण रोड- १ स्थित एक इमारत में रहनेवाले अनिल शर्मा ने एक वीडियो ‘दोपहर का सामना’ के साथ साझा किया है। इस वीडियो में अनिल शर्मा के घर की गैलरी में घुसकर ३ बंदर के बच्चे उनके वहां लगे पौधों को उखाड़कर फेंकते हुए दिखाई दे रहे हैं। गैलरी बंद होने के कारण बंदर घर में घुस नहीं पा रहे लेकिन यदि गैलरी खुली होती तो बंदर के बच्चे घर में घुसकर तोड़-फोड़ कर सकते थे। ठाणे शहर में आम जनता बंदरों के कारण परेशान नजर आ रही है। इसके बावजूद ठाणे मनपा प्रशासन और वन विभाग इन बंदरों को शहर में घुसने से रोक नहीं पा रही है। अनिल शर्मा ने बताया कि उन्होंने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर डालकर मदद की मांग की है।
इस संदर्भ में ठाणे मनपा अधिकारियों ने बताया कि आस-पास की इमारतों में रहनेवाले लोग बंदरों को खाना खिलाते हैं। इसी वजह से खाने की तलाश में बंदर ठाणे शहर में घुस जाते हैं, वहीं वन विभाग ने बताया कि पोखरण रोड-१ परिसर में रहनेवाले लोग बंदरों को खाना खिलाते हैं, इसी वजह से बंदर वहां आ रहे हैं। इमारतों में रहनेवाले लोगों को बंदरों को खाना न देने की हिदायत दी गई है।

अन्य समाचार

पहला कदम