सामना संवाददाता / हरियाणा
हरियाणा के नूंह हिंसा में पुलिस वालों समेत ६ लोगों की मौत हो गई। कई लोगों के घर जल गए, कइयों का बिजनेस बर्बाद हो गया। इस हिंसा को भड़काने में कुछ लोगों के नाम सामने आए, जिनमें से एक था मोनू मानेसर। मोनू मानेसर को लेकर कई खबरें सामने आ रही हैं, लेकिन जो सबसे बड़ा खुलासा हो रहा है, वो है मोनू मानेसर का देश के मशहूर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के साथ कनेक्शन। मोनू मानेसर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो लॉरेंस बिश्नोई के साथ फोन पर बात कर रहा है। बिश्नोई के गैंग के दूसरे गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई से भी मोनू मानेसर की चैट सामने आई हैं। फिलहाल, लॉरेंस बिश्नोई और मोनू मानेसर दोनों ही जेल में बंद है। इस वीडियो के सामने आने के बाद सवाल खड़ा हो रहा है कि नासिर और जुनैद के दोहरे हत्याकांड में भी क्या लॉरेंस गैंग ही मोनू मानेसर की मदद कर रहा था? मोनू मानेसर खुद को बजरंग दल का नेता बताता है। वो सोशल साइट्स पर काफी एक्टिव रहता है। बिल्कुल लॉरेंस गैंग के गुर्गों की तरह ही है। बिश्नोई की तरह ही मोनू मानेसर ने भी कई ऐसी तस्वीरें खिंचवाई हैंै, जिसमें उसके पास महंगे हाईटेक हथियार हैं। आखिर नूंह हिंसा के इस आरोपी के पास महंगे हथियार कहां से आ रहे हैं?
गौरतलब है कि लॉरेंस गैंग पाकिस्तान और अफगानिस्तान से देश में महंगे हथियारों की सप्लाई करवाता है और इन हथियारों को देश में आतंक पैâलाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। ये अपने गैंग के लोगों को काम पूरा करने के लिए हथियार मुहैया करवाते हैं। खुद लॉरेंस बिश्नोई फोन पर ये सब डील करता है। तो क्या नासिर और जुनैद की हत्या को लेकर भी मोनू मानेसर ने लॉरेंस बिश्नोई की मदद ली। नूंह हिंसा में देश का इतना नुकसान हुआ, क्या ये हिंसा लॉरेंस गैंग करवा रहा था, क्योंकि मोनू मानेसर अकेले इस काम को अंजाम नहीं दे सकता था।
खतरा बन रहा है लॉरेंस गैंग
नासिर और जुनैद की हत्या के बाद मोनू फरारी काटने विदेश चला गया था। विदेश में उसकी अय्याशियों की कई तस्वीरें भी सामने आई हैं। पुलिस को मोनू मानेसर के मोबाइल से विदेश के वीडियो मिले हैं। वैâसे दोहरे हत्याकांड का आरोपी विदेश चला गया? ये सारे काम मोनू मानेसर के लिए अकेले पूरे करने आसान नहीं थे और पुलिस इसी बात की तलाश कर रही थी। अब जबकि पुलिस को लॉरेंस गैंग के साथ मोनू का कनेक्शन मिल गया है तो जांच इसी दिशा में की जा रही है। लॉरेंस गैंग के काले कारनामे लगातार बढ़ते जा रहे हैं। कभी दाऊद से कनेक्शन, कभी पाकिस्तान से हथियारों का जखीरा और अब ये नया मामला।