मुख्यपृष्ठग्लैमरचांद जमीं पर

चांद जमीं पर

बॉलीवुड की सबसे क्यूट एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की खूबसूरती में एक जादू है, जो सब पर चलता है। श्रद्धा की स्माइल के सामने तो उनके फैंस भी घायल हो जाते हैं। एक्ट्रेस हर आउटफिट में स्टनिंग नजर आती हैं। इंडियन हो या वेस्टर्न हर ड्रेस में एक्ट्रेस धमाल मचाती हैं। हाल ही में फैशन शो में रैंप वॉक कर एक्ट्रेस ने सभी के दिलों पर मानो छुरियां चलाई हैं। बता दें कि श्रद्धा ने इंडिया कॉउचर वीक २०२३ के लास्ट डे फेमस फैशन डिजाइनर राहुल मिश्रा का डिजाइन किया हुआ गॉर्जियस लहंगे को स्टाइल किया। लाइट पिंक और सिल्वर लहंगे में उनका डीप नेक बटरफ्लाई ब्लाउज ने तो मानो कहर ही बरपाया। इस हैवी एंब्रॉयडरी लहंगे के साथ रैंप वॉक करते हुए जन्नत की हूर लग रही थीं। उनका चलना ऐसे लग रहा था कि चांद जमीं पर उतर आया हो। श्रद्धा के ओवरऑल लुक की बात करें तो उनका लुक काफी यूनीक था। शॉर्ट हेयर और शिमरी मेकअप के साथ श्रद्धा ने जूलरी में चोकर डिजाइन वाला नेकलेस स्टाइल किया था, जिसमें डायमंड जड़े थे।

अन्य समाचार