यूं तो बॉलीवुड की हर हसीना किसी चांद से कम नहीं हैं पर जो अभिनेत्रियां शादीशुदा हैं, करवा चौथ के दिन वे खुद चांद के इंतजार में रहती हैं। मजे की बात है कि न सिर्फ देसी बल्कि विदेशी धरती पर इस चांद का इंतजार था। प्रियंका चोपड़ा ने अपने पति निक जोनास के लिए करवा चौथ रखा था और निक ने भी भारतीय परंपरा का पूरा मान रखा और अपनी पत्नी प्रियंका को पानी पिलाकर उनका व्रत तुड़वाया। इसी तरह कटरीना वैâफ ने भी छलनी से चांद के दीदार किए और विकी कौशल ने उनका व्रत तुड़वाया। अन्य अभिनेत्रियों में रकुलप्रीत सिंह, कृति खरबंदा, शिल्पा शेट्टी व परिणीति चोपड़ा आदि ने भी करवा चौथ का त्योहार मनाया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। मजे की बात है कि सोनाक्षी सिन्हा ने भी जहीर इकबाल से शादी के बाद अपना पहला करवा चौथ का व्रत रखा।