मुख्यपृष्ठनए समाचारअगस्त में बिके ११ हजार से ज्यादा घर

अगस्त में बिके ११ हजार से ज्यादा घर

मुंबई। अगस्त महीने में ११ हजार ६३१ घर बिके और इन घरों की बिक्री से राज्य सरकार को स्टांप ड्यूटी कलेक्शन से १,०६१ करोड़ रुपए का राजस्व मिला। जुलाई की तुलना में अगस्त में घरों की बिक्री में थोड़ी कमी आई है। हालांकि, जनवरी से अगस्त के बीच घरों की बिक्री स्थिर है और अब दिसंबर तक यानी त्योहारी सीजन के दौरान निर्माण पेशेवरों का मानना है कि घरों की बिक्री में बड़ी बढ़ोतरी होगी। दूसरी ओर स्टांप शुल्क दर में कटौती की संभावना जताई जा रही है। इसके मुताबिक, मार्च २०२४ में १४ हजार १४९ घर बिके और इससे १,१२३ करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ। जनवरी, फरवरी, अप्रैल, मई और जून में घर की बिक्री की संख्या ११ से १२ हजार के बीच रही। हालांकि, जुलाई में घरों की बिक्री १२ हजार का आंकड़ा पार कर गई। अगस्त में मकानों की बिक्री में थोड़ी कमी आई है और मकानों की बिक्री का आंकड़ा १२ हजार के भीतर ही रहा है। अगस्त में ११ हजार ६३१ मकान बिके और इससे राज्य सरकार को १,०६१ करोड़ का राजस्व मिला।

अन्य समाचार