– लीटरभर पेट्रोल में पौना लीटर पानी
सामना संवाददाता / मुंबई
इंटरनेट पर सोशल मीडिया आज के दौर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला प्लेटफॉर्म है। यहां हर रोज ढेरों तरह की चीजें देखी और शेयर की जाती हैं। यहां कभी-कभी तो ऐसा नजारा दिखाई देता है कि हम सचमुच चौंक जाते हैं। यकीन नहीं होता है कि ऐसा भी देखने को मिल सकता है। अभी ठीक वैसा ही एक वीडियो हर तरफ छाया हुआ है। वायरल वीडियो मुंबई के पेट्रोल पंप का बताया गया है। दावा किया गया है कि यहां एक पेट्रोल पंप पर पेट्रोल में आधे से ज्यादा पानी मिलाकर बेचा गया है।
हैरान करने वाला वीडियो ‘एक्स’ पर शेयर किया गया है। ३७ सेकंड के इस वीडियो में देखेंगे कि पेट्रोल पंप पर खड़े एक शख्स के हाथ में बोतल है। इसमें पेट्रोल और आधा से ज्यादा पानी नजर आता है। शख्स का दावा है कि पेट्रोल में पानी मिलाकर बेचा जा रहा है। उसने पेट्रोल डलवाया तो पानी मिला हुआ मिला। इस दौरान शख्स कर्मचारी से बहस करते हुए नजर आता है। शख्स कहता है कि एक लीटर की बोतल में पौना लीटर पानी मिला हुआ है। पेट्रोल पंप का कर्मचारी भी इस बात को स्वीकारता है कि पेट्रोल में पानी मिला हुआ था। उसने रात में देखा था और पानी निकलवाने का काम किया गया है। वायरल वीडियो पर नेटिजंस भी खूब कमेंट कर रहे हैं। कई यूजर्स ने दावा किया कि वो भी पहले इसके पीड़ित रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि उन्होंने वहीं से पेट्रोल डलवाया था, जिसमें पानी मिला हुआ था।