मुख्यपृष्ठखेलसबसे ओवररेटेड खिलाड़ी

सबसे ओवररेटेड खिलाड़ी

पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने विश्व क्रिकेट के सबसे ओवररेटेड खिलाड़ी का नाम बताया है। एक  इंटरव्यू में जब शोएब अख्तर से सबसे ओवररेटेड खिलाड़ी के बारे में पूछा गया तो रावलपिंडी एक्सप्रेस ने थोड़ा सोचने के बाद इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो का नाम लिया। जॉनी बेयरस्टो का नाम लेकर शोएब अख्तर ने सबको चौंका दिया, क्योंकि अगर बेयरस्टो के रिकॉर्ड को देखा जाए तो शोएब अख्तर का दावा किसी के गले नहीं उतरता। बता दें कि इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो ने टेस्ट में साल २०१२ में डेब्यू किया था। अपने करियर में बेयरस्टो ने अब तक १०० टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें से उन्होंने ६,०४२ रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने १२ शतक और २६ अर्धशतक जमाने में सफलता हासिल की है। इसके अलावा १०७ वनडे में बेयरस्टो ने ३,८६८ रन बनाए हैं, जिसमें ११ शतक और १७ अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा टी२० में बेयरस्टो ने ८० मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम १,६७१ रन दर्ज हैं। १० अर्धशतक जॉनी बेयरस्टो ने टी-२० में लगाने में सफल रहे हैं। बेयरस्टो के रिकॉर्ड को देखा जाए तो यकीनन उनके आंकड़े शानदार हैं।

अन्य समाचार