हममें से अधिकांश लोग एक अच्छी कॉफीr के लिए लगभग १५०-४०० रुपए खर्च करते हैं, है ना? स्टारबक्स की नई विज्ञापन फिल्म के अनुसार, मिश्कत ने जोमैटो के माध्यम से स्टारबक्स से ९ लाख रुपए से अधिक की कॉफी का ऑर्डर दिया है। जोमैटो के मार्केटिंग प्रमुख साहिबजीत सिंह साहनी ने इस विज्ञापन को शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि मिश्कत की मां अपनी बेटी के कॉफी पर खर्च किए पैसों के बारे में जानकर नाराज हो जाती हैं।
महिला हर रोज स्टारबक्स कॉफी पीने के लिए ऑर्डर करती थी। वह अपनी फेवरेट दालचीनी कॉफी ऑर्डर करती थी। कंपनी ने अपने नए विज्ञापन में अपने ग्राहकों को डिस्काउंट कोड देकर मिश्कत और कॉफी के प्रति उनके प्यार का जश्न मनाया। कंपनी ने अपने स्पेशल कस्टमर के लिए खास विज्ञापन जारी किया है। इसमें दर्शाया गया कि वैâसे मिश्कत का आर्डर आते ही पूरे स्टोर में ख़ुशी की लहर दौड़ जाती है।
जोमैटो के मार्केटिंग प्रमुख साहिबजीत सिंह साहनी ने इस विज्ञापन को शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि मिश्कत की मां अपनी बेटी के कॉफी पर खर्च किए पैसों के बारे में जानकर नाराज हो जाती हैं। गुस्से में वह स्टोर पर पहुंच कर मैनेजर से पैसे वापस करने की मांग करती हैं। इस पर मैनेजर उनसे ‘मिश्कत स्पेशल’ कॉफी आजमाने का आग्रह करता है। मिश्कत की मां यह जानकर भावुक हो जाती हैं कि उनकी बेटी को विशेष कॉफी क्यों पसंद है। इसके बाद कंपनी ग्राहक को स्पेशल डिस्काउंट कोड प्रदान करती है।
लिंक्डइन पर वीडियो शेयर करते हुए साहनी ने लिखा, ‘मुंबई के मिश्कत ने जोमैटो पर ९.४ लाख से अधिक का ऑर्डर किया है। यह वीडियो हमारी तरफ से उनके लिए है। इस वीडियो को बनाने के लिए हमने मिश्कत की मां की अनुमति ली, उन्हें हमारा खास धन्यवाद।
इस विज्ञापन पर लोगों के काफी रिएक्शन आ रहे हैं। एक यूजर ने मिश्कत के खर्च का हिसाब लगा कर लिखा कि इतने में तो बिजनेस के स्टार्टअप के लिए फंड मिल जाता। दूसरे यूजर ने कमेंट किया, ‘मजेदार, यह हैरान करने वाला है कि वैâसे आप लोग कस्टमर और उसकी पसंद को अपने दिल में रखते हैं।
वहीं एक और यूजर ने कमेंट किया कि मैंने भी इतने तक का ही जलेबी का ऑर्डर किया है, मेरा विज्ञापन कहां है? बता दें कि २०२३ में एक शख्स तब सुर्खियों में आया, जब उसने दुकान में बैठकर जोमैटो से स्टारबक्स की कॉफी ऑर्डर किया जो उसे लगभग आधी कीमत मिल गई थी।