सामना संवाददाता / नई दिल्ली
पश्चिम दिल्ली के ख्याला इलाका में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी। मृतक महिला का नाम सुलोचना बताया जा रहा है। दरअसल ६ दिसंबर की रात करीब ८:३० बजे ख्याला थाने में एक युवक ने पीसीआर को कॉल कर बताया कि उसकी मां की हत्या कर दी गई है और उनके झुमके गायब है। पुलिस मौके पर तुरंत पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस जांच में सामने आया कि घर में कोई लूटपाट नहीं हुई थी और ना ही कोई कीमती सामान गायब है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस ने परिवार और पड़ोसियों से पूछताछ की। इलाके के तमाम सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला गया। जांच के दौरान सावन पर पुलिस को शक हुआ। क्योंकि वो पुलिस के सवालों का जवाब ठीक से नहीं दे पा रहा था और जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि उसका बड़े भाई कपिल की शादी हाल ही में तय हुई थीrं। इस पर सावन ने अपनी मां से कहा कि वो भी एक लड़की से शादी करना चाहता है। जिसे वो पहले से जानता है, लेकिन सावन की मां ने उसे डांटा और कहा कि अगर उसने दोबारा ये बात उठाई तो उसे प्रॉपर्टी से बेदखल कर दिया जाएगा। इस बात से गुस्सा होकर सावन ने अपनी मां की हत्या कर दी। उसने पुलिस को गुमराह करने के लिए झूठी कहानी बनाई , लेकिन पुलिस ने इस घटना का पर्दाफाश कर दिया।