मुख्यपृष्ठनए समाचारमां ने घोंटा ममता का गला! ...गाजीपुर में मां ने की दो...

मां ने घोंटा ममता का गला! …गाजीपुर में मां ने की दो मासूमों की हत्या

गाजीपुर। मरदह थानाक्षेत्र के हरिकनपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है। यहां एक मां ने अपने दो मासूमों की जान ले ली। साथ दो बेटे को चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। घटना कि जानकारी सुबह तब हुई जब घर के अन्य परिजन बच्चों को जगाने के लिए कमरे में गए। फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने मां को हिरासत में लेकर बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। महिला का पति सेना में तैनात है।प्राप्त जानकारी के अनुसार सेना में तैनात अजीत यादव की पत्नी नीतू यादव बीती रात खाना खाने के बाद अपने दो लड़कों हैप्पी (7) और हार्दिक (4) के साथ अपने कमरे में सोइ थी। सबसे बड़ी लड़की दादी के पास अलग सोइ थी। सुबह जब घर के सदस्य बच्चों को जगाने गए तो देखा कि दोनों बच्चों का खून से लथपथ शव बिस्तर पर पड़ा है।घटना की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी तो मौके पर भारी पुलिस फ़ोर्स पहुंची और महिला को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस के अनुसार महिला ने देर रात इस घटना को अंजाम दिया है तभी किसी को इस बात की जानकारी नहीं हुई है। शव को कब्जे कमें लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।परिजनों के अनुसार महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त है और उसका इलाज चल रहा है। परिजनों की मानें तो सुबह घटना एके खुलने के बाद वह अपनी बेटी को भी पास बुला रही थी, लेकिन वह दादी के पास रहने की वजह से बच गयी।घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी गाजीपुर ओमवीर सिंह भी घटनस्थल पर पहुंचे और पुलिस अधिकारियों से जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने महिला के परिजनों से बात कर उसके स्वास्थ्य के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने बताया कि महिला का पति अजीत यादव जम्मू में पोस्टेड है। उन्हें सूचना दे दी गयी है। उनके आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जायेगी।

अन्य समाचार