उससे ही संबल मिलता है ।
मां का जब आंचल मिलता है ।
उसकी ममता की छाया में
मुुश्किल का सब हल मिलता है ।
धरती पर भगवान वही है
मां से सुख हर पल मिलता है ।
उसकी सेवा से खुश होते
ईश्वर से प्रतिफल मिलता है ।
गम भी फिर ना छूने पाए
कीचड़ से शतदल मिलता है ।
मां की आंख अगर नम हो तो
जीवन भी मरुथल मिलता है ।
ईश्वर भी पूजा करते हैं
मां से किरण को बल मिलता है।
-रोशनी किरण