मुख्यपृष्ठनए समाचारमां की मुश्किल होगी दूर ... मास्क करेगा म्यूट!

मां की मुश्किल होगी दूर … मास्क करेगा म्यूट!

• बच्चों को चुप कराएगा बेबी म्यूट मास्क
• पैरेंट्स का उत्पादक कंपनी के दावे पर हंगामा
एजेंसी / नई दिल्ली
रोते हुए बच्चों को चुप कराना बहुत मुश्किल काम होता है। खासकर, कामकाजी महिलाओं को तो ज्यादा मुश्किल का सामना करना पड़ता है। कई मांएं तो अपने बच्चे के जन्म के बाद से ही या फिर जॉब छोड़ देती हैं या तो वर्क प्रâॉम होम कर लेती हैं, लेकिन उसमें भी बीच मीटिंग में अगर बच्चा रो पड़े तो मुश्किल खड़ी हो जाती है। अब मां की इस मुश्किल का समाधान मिल गया है। एक कंपनी ने ‘बेबी म्‍यूट मास्‍क’ बनाया है। कंपनी का दावा है कि इसे लगाते ही बच्‍चा शांत हो जाएगा या फि‍र रोएगा तो आपको परेशानी नहीं होगी। हालांकि, कंपनी के दावे को कई पैरेंट्स ने सोशल मीडिया में इसे लेकर हंगामा खड़ा कर दिया है। यह कितना और किस हद तक सही है, इसे लेकर सवाल उठ रहे हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक, उत्‍पाद पेश करने वाली वेबसाइट ने इसे बच्चे के लिए एक गेमचेंजर बताया है। साथ ही कंपनी का दावा है कि अगर आप फ्लाइट में सफर कर रहे हों, फि‍ल्‍में देख रहे हों या फि‍र कार की सवारी कर रहे हों तो उस दौरान यह आपके बच्‍चे को शांत रखेगा और आराम देगा, जिससे बच्चा रोएगा नहीं। इतना ही नहीं, बल्कि मास्‍क को आपके बच्‍चे के मुंह और नाक को धीरे से ढंकने के तरीके के अनुसार डिजाइन किया गया है। इसे लगाने के बाद बच्‍चे के रोने की आवाज ८७ फीसदी तक कम हो जाएगी। लोगों के मुताबिक, यह वैसा नहीं दिखता जैसा कि बताया गया है।
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं
इसकी तस्वीर शेयर करते ही लोगों ने इसे देखकर हंगामा मचाना शुरू कर दिया। कनाडाई कॉमेडियन ब्रैड गोसे ने एक नकली मास्‍क पहने बच्‍चे की तस्‍वीर शेयर कर इसका मजाक उड़ाया है, जिसे अब तक हजारों लाइक्स मिल चुके हैं। ब्रैड ने इंस्टाग्राम पर ‘इनोवेशन एट इट्स बेस्ट’ वैâप्शन के साथ एक तस्वीर साझा की थी, जिस पर कई लोगों ने इस प्रोडक्‍ट को बच्‍चों पर अत्‍याचार करार दिया और इसकी वैधता पर ही सवाल उठा दिए। यहां तक कि एक ने कमेंट में लिखा कि मुझे यकीन है कि इसका मनोवैज्ञानिक और भावनात्मक विकास पर प्रभाव पड़ेगा, वहीं दूसरे ने लिखा कि यह कानूनी नहीं हो सकता।

अन्य समाचार