मुख्यपृष्ठनए समाचारसीएम योगी के खास सिपहसालार रहे मोती सिंह भी यूपी की अफसरशाही...

सीएम योगी के खास सिपहसालार रहे मोती सिंह भी यूपी की अफसरशाही पर फायर !

-कर डाली खुलेआम आरोपों की बौछार…लगाए तंत्र पर भ्रष्टाचार के आरोप

विक्रम सिंह / प्रतापगढ़

योगी-१ में यूपी सरकार के कद्दावर कैबिनेट मंत्री रहे सीएम योगी के खास सिपहसालारों में शुमार राजेंद्र प्रताप सिंह (मोती सिंह) को भी अब प्रदेश की अफसरशाही व सरकारी तंत्र में विषबेल की तरह फैला भ्रष्टाचार नजर आ गया है। वे इस हालात से इस कदर नाराज हैं कि भाजपा के कार्यकर्ता सम्मान सम्मेलन में ही बरस पड़े। जमकर भड़ास निकाली और कहा कि अपने ४०-४२ वर्ष के राजनीतिक जीवन मे मैंने कभी इतना भ्रष्टाचार नहीं देखा, जितना अब व्याप्त है।
बता दें कि शुक्रवार को यूपी के अवध क्षेत्र के प्रतापगढ़ जिले में पट्टी विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया था, जिसमें पूर्व मंत्री मोती सिंह ने सरकार और अफसरों की कार्यशैली पर बेधड़क होकर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि मुझे यह कहने में ये संकोच नहीं है कि मेरे राजनीतिक जीवन के ४२ सालों में तहसील और थानों में ऐसा भ्रष्टाचार न सोच सकते थे…न देख सकते थे, वो अकल्पनीय है। जिलों में बिजली थाने खुल गए। एक बल्ब हमने घर में ज्यादा जला लिया, तुरंत बिजली थाने वाले पहुंच जा रहे हैं। कह रहे मुकदमा लिखा दूंगा। क्या हम अपराधी हैं? कार्रवाई कर दे रहे हैं। मोती सिंह बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं और यूपी में कई बार भाजपानीति सरकारों में प्रभावशाली विभागों के मंत्री रह चुके हैं। वे योगी-१ में भी पंचायती राज व संसदीय कार्य मंत्री रह चुके हैं। सिंह २०२२ में पट्टी से चुनाव हार जाने के कारण विधानसभा नहीं पहुंच पाए न ही मंत्री ही बन सके।
अखिलेश ने भी चुटकी ली
बीजेपी नेता व पूर्व मंत्री मोती सिंह के बयान पर सपा मुखिया अखिलेश यादव भी नहीं चूके। उन्होंने भी एक्स पर ट्वीट कर चुटकी ली है। कहा कि अब तो खुद भाजपा के ही लोग सरकार के क्रिया-कलाप और भ्रष्टाचार पर सवाल करने लगे हैं।

अन्य समाचार