मुख्यपृष्ठनए समाचारपहाड़ों का पानी न बने परेशानी! ... आयुक्त ने समय रहते कार्य पूर्ण...

पहाड़ों का पानी न बने परेशानी! … आयुक्त ने समय रहते कार्य पूर्ण करने की दी हिदायत

• लापरवाही करने वालों को नहीं बख्शा जाएगा

सामना संवाददाता / ठाणे
मनपा और एमएमआरडीए के माध्यम से ठाणे मनपा क्षेत्र में विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं। मानसून से पहले इन कार्यों को पूर्ण करने और कहीं भी पानी जमा न हो इस तरीके से कार्य करने का निर्देश आयुक्त ने बैठक में दिया। लापरवाही बरतनेवाले को नहीं बख्शा जाएगा ऐसी चेतावनी भी दी। उन्होंने पहाड़ों से आने वाला पानी परेशानी न बने, इस बात को ध्यान में रखने की हिदायत दी है।
ठाणे में, मॉडेला से तीनहात नाका, नितिन कंपनी जंक्शन-वैâडबरी-माजीवाड़ा-कपूरबावड़ी-मुल्ला बाग-कासरवडवली-वाघबील जंक्शन से पंचामृत सोसाइटी तक विभिन्न चरणों में मेट्रो का काम चल रहा है। मेट्रो के काम के चलते कहीं सड़क पर मिट्टी गिर गई है तो कहीं काम नहीं चल रहा है, फिर भी बेरिकेड्स नहीं लगाए गए हैं। बांगर ने यह भी सुझाव दिया कि जिन जगहों पर काम चल रहा है और जहां गड्ढा खोदा गया है, वहां रोडब्लॉक लगाए जाएं। उन्होंने सीवरेज नाले से जुड़े हैं या नहीं, यदि नहीं तो तत्काल जोड़ने का निर्देश दिया।
नागरिकों को न हो असुविधा
पिछले साल बरसात के मौसम में भारी बारिश के बाद आर-मॉल, मानपाड़ा, वाघबील इलाकों में पानी जमा हो गया था। इस वर्ष उस स्थान पर पानी जमा न हो इसके लिए उपाय किए जाएं। उन्होंने जलजमाव से नागरिकों को असुविधा न हो, इसके लिए तत्काल कार्रवाई करने की सलाह दी। आयुक्त ने कहा कि मानसून अभी तक शुरू नहीं हुआ है, सभी शेष कार्यों को पूरा करने का समय है। इस अवधि का लाभ उठाएं और काम को तुरंत पूरा करें।
मेट्रो मार्ग के गड्ढे भरने का निर्देश
मेट्रो का खंभा खड़ा करने के कार्य के बाद इसके चारों ओर एक बड़ा गड्ढा बन जाता है। यदि ऐसे गड्ढों को समय पर नहीं भरा जाता है तो गड्ढे के साथ पूरे क्षेत्र में पानी जमा हो जाता है, यदि गहराई अधिक हो तो यातायात जाम की भी संभावना रहती है। आयुक्त ने मेट्रो लाइन पर बने सभी गड्ढों का निरीक्षण करके भरने औरे आवश्यकता के अनुसार सूचना बोर्ड लगाने के निर्देश भी दिए। मेट्रो अथॉरिटी के अधिकारियों ने बैठक में कहा कि मेट्रो के जरिए किए जा रहे प्री-मानसून कार्य अगले दो से चार दिनों में पूरे हो जाएंगे, साथ ही इमरजेंसी सिस्टम भी तैयार हो जाएगा।
मोबाइल चालू रखें
बांगर ने कहा कि मानसून के दौरान हाई टाइड के समय सिस्टम्स अलर्ट रहना चाहिए। मनपा अधिकारी के साथ ही मेट्रो के अधिकारी भी वास्तविक स्थान पर मौजूद रहें, ताकि पानी जमा होने की स्थिति में तत्काल उपाय किए जा सकें। सभी अधिकारी अपने मोबाइल फोन चालू रखें।

अन्य समाचार