मुख्यपृष्ठनए समाचारफिल्में, जो जगाती हैं देशभक्ति का जज्बा!

फिल्में, जो जगाती हैं देशभक्ति का जज्बा!

देश के लिए अपनी जान की बाजी लगाने वाले कई स्वतंत्रता सेनानियों पर आधारित फिल्में बनी हैं। इसमें भगत सिंह के जीवन पर आधारित `द लीजेंड ऑफ भगत सिंह’, लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन पर आधारित `सरदार’, नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन पर बनी फिल्म `बोस-द फॉरगाटन’ आदि शामिल हैं। लेकिन इन सभी में केतन मेहता द्वारा निर्देशित साल २००५ में रिलीज हुई मंगल पांडे की जिंदगी पर आधारित `मंगल पांडे: द राइजिंग’ नाम की फिल्म काफी अहम रही है। इस फिल्म में आमिर खान की एक्टिंग ने काफी सराहना बटोरी थी। बता दें कि हर साल एक हिट फिल्म देनेवाले आमिर ने तकरीबन चार साल बाद `मंगल पांडे’ के जरिए बड़े पर्दे पर वापसी की थी। मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान इस रोल के लिए भी परफेक्ट लुक में नजर आए। उन्होंने विग लगाने की बजाय अपने बालों और मूंछों को फिल्म के किरदार के मुताबिक बढ़ाया था। परफेक्शन के लिए आमिर ने इस फिल्म के लिए लंबे बाल कर लिए थे। हालांकि, इसकी वजह से उनकी दूसरी फिल्मों पर असर पड़ा और उनकी तारीखें आगे बढ़ानी पड़ी थीं।

अन्य समाचार