मुख्यपृष्ठनए समाचारसांसद राजन विचारे का मीरा-भायंदर में तूफानी प्रचार  ...मिल रहा है भारी...

सांसद राजन विचारे का मीरा-भायंदर में तूफानी प्रचार  …मिल रहा है भारी जन समर्थन …गद्दारों को सबक सिखायेंगे लोग

चंद्रकांत दुबे / मीरा-भायंदर
शिवसेना के दो बार से लगातार सांसद रहे ठाणे लोकसभा के लोकप्रिय उम्मीदवार राजन विचारे ने सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। अगले दिन सुबह ही उन्होंने मीरा-भायंदर में तूफानी प्रचार प्रारंभ किया, जहां सुबह की सैर करने वाले सैलानियों व पार्क में जनता से संपर्क साधा। उसके बाद मीरा रोड रेलवे स्टेशन और भायंदर रेलवे स्टेशन का क्रमश: दौरा कर लोगों से जनसंपर्क किया।
गद्दारों को सबक सिखाना है
भायंदर रेलवे स्टेशन पर सांसद विचारे जब लोगों से मुलाकात कर रहे थे, उस दौरान राजस्थान के चित्तौड़गढ़ का एक नवयुवक मीडिया के लोगों के सामने आ गया। उसने जो बातें कहीं वह सुनकर सभी अचंभित हो गए। युवक ने कहा कि शिवसेनाप्रमुख माननीय बालासाहेब ठाकरे ने ही महाराष्ट्र में भाजपा को उसकी पहचान दी और वह उन्हीं के साथ धोखा कर बैठी। गद्दारों को इस बार यहां की जनता के साथ ही पूरी महाराष्ट्र की जनता सबक जरूर सिखाएगी।
जगह-जगह उमड़ा जनसैलाब
सांसद विचारे के प्रचार में सभी प्रांत व समुदाय के लोग बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। उन्हें देखते ही भारी संख्या में लोग उमड़ पड़ते हैं। लोगों का प्यार और जनसमर्थन देखकर जहां विचारे अभिभूत होते देखे गए, वहीं कार्यकर्ताओं में भारी जोश देखा जा रहा था। राजन विचारे ने अपनी सांसद निधि से यहां के दोनों रेलवे स्टेशन का हो रहे पुनर्विकास का जायजा लिया। इस अवसर पर बेदाग साफ-सुथरी छवि के जनप्रिय सांसद को जनता का भरपूर समर्थन मिला। दौरे के समय महाविकास आघाड़ी घटक दल के नेताओं के साथ शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) जिलाध्यक्ष प्रभाकर म्हात्रे, प्रवीण पाटील, लक्ष्मण जंगम, ठाणे उपजिलाप्रमुख बृजेश तिवारी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रमोद सावंत, एड. राजकुमार मिश्रा, राजेश सिंह व भारी संख्या में कार्यकर्ता और पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहे।

अन्य समाचार