सामना संवाददाता / मुंबई
मुस्लिम समुदाय के पवित्र त्योहार बकरा ईद के लिए जानवरों की बिक्री के लिए लगने वाली बकरा मंडी देवनार पशु वध गृह का रविवार को शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष के नवनिर्वाचित सांसद संजय दिना पाटील ने दौरा किया। एशिया की सबसे बड़ी जानवरों की मंडी में शुमार होने वाला देवनार पशु वध गृह में हर वर्ष दो से ढाई लाख कुर्बानी के जानवरों की बिक्री होती है।
मुंबई शहर में उपनगर की एकमात्र मंडी होने की वजह से यहां जानवरों की खरीदारी के लिए काफी तादाद में मुस्लिम समुदाय के लोग आते हैं, जिनको मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लेने के लिए रविवार को सांसद संजय दिना पाटील ने देवनार पशु वध गृह पहुंचे, साथ ही आम नागरिकों को मिलने वाली सुविधाओं को लेकर ग्रह के महा व्यवस्थापक से मीटिंग की।
इसके अलावा दूसरे राज्यों से इस बकरा मंडी में आने वाले जानवरों के व्यापारियों से मिलकर उनको मिलने वाली सुविधाएं की जानकारी ली, वहीं मंडी में मौजूद मुस्लिम समुदाय के लोगों से सांसद ने वार्तालाप कर उनको होने वाली सुविधाओं के बारे में बताया।