बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने एक हालिया इंटरव्यू में काम और जीवन के बीच संतुलन बनाने, अपने अंडे फ्रीज करने और बहुत कुछ के बारे में बात की। मृणाल ने एक इंटरव्यू में बात करते हुए कहा कि ‘उनके लिए अपने जीवन और करियर के बीच सही संतुलन बनाना महत्वपूर्ण है लेकिन आप हमेशा यह पता लगाने की कोशिश करते रहते हैं कि उस संतुलन को कैसे बनाया जाए। मैं जानती हूं कि रिश्ते कठिन होते हैं और इसलिए आपको सही साथी ढूंढने की जरूरत है जो आपके काम की प्रकृति को समझता हो। अंडे फ्रीज करना, हां, मैं इस पर भी विचार कर रही हूं।’ मृणाल ने उन दिनों के बारे में भी बताया जब वह अपने बिस्तर से बाहर नहीं निकलना चाहती थीं, फिर भी उन्हें काम पर जाना पड़ता था और खुशी के सीन शूट करने पड़ते थे। उन्होंने खुलासा किया कि वह ऐसे दिनों से उबरने के लिए थेरेपी और अपने प्रियजनों पर भरोसा करती हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं अपने काम का उपयोग बैंडएड के रूप में कर रही थी, लेकिन जैसे ही मैंने सामान पैक किया और घर गयी, मैं दुखी थी। अब मैं इसे अपने सिस्टम से बाहर निकालने के लिए बात करती हूं।’