मिसेज माही!

हां..हां…पता है…! शीर्षक पढ़कर आप सभी यही सोच रहे होंगे कि यहां बोनी कपूर की लाडली जाह्नवी कपूर की शादी से जुड़ी कोई गॉसिप पढ़ने को मिलेगी, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है। रियल लाइफ में भले ही एक्ट्रेस की शादी में अभी कुछ साल बाकी हों लेकिन रील लाइफ में वे कई बार दुल्हनियां बन चुकी हैं और बहुत हल्द ही एक बार रील लाइफ में ही सही, लेकिन किसी मिस्टर की मिसेज बनने जा रही हैं। दरअसल, बहुत जल्द ही वे राजकुमार राव के साथ फिल्म `मिस्टर एंड मिसेज माही’ में मेन लीड में नजर आनेवाली हैं।
ये फिल्म क्रिकेट की पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म है। वैसे टाइटल से आप सभी को तो पता चल ही गया होगा कि फिल्म किस खिलाड़ी पर आधारित होगी। जी हां, यह फिल्म मिस्टर कूल कप्तान कहे जानेवाले महेंद्र सिंह धोनी पर ही आधारित होगी। हालांकि, इस बारे में और कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन कहा जा रहा है कि फिल्म में जाह्नवी `मिस्टर माही’ की मिसेज बनी हैं। वैसे बता दें कि एक्ट्रेस खुद भी धोनी की बहुत बड़ी पैâन हैं।

अन्य समाचार