मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिमुंघ्रणेश्वर महादेव का बर्फ से श्रृंगार

मुंघ्रणेश्वर महादेव का बर्फ से श्रृंगार

रविन्द्र मिश्रा / मुंबई

श्रावण महीना आते ही देश के सभी शिवालयों में जलाभिषेक एवं दर्शन पूजन के लिए शिव भक्तों की अपार भीड़ उमड़ती है। इसी तरह का एक नजारा दहिसर-पूर्व स्थित आनंद नगर के मुंघ्रणेश्वर महादेव शिव मंदिर में देखने को मिला । श्रावण मास के अंतिम सोमवार के दिन इस मंदिर में बर्फ का ज्योतिलिंग बना कर भगवान शिव का श्रृंगार किया गया । मुंघ्रणेश्वर महादेव मंदिर के प्रधान पुजारी आचार्य पं गोविन्द महाराज जोशी ने बताया कि यह मंदिर जागृत होने की वजह से इस मंदिर में भक्तों की अपार श्रद्धा है। इसलिए इस मंदिर में भक्तों की अपार भीड़ लगी रहती है। इस श्रावण में 5 सोमवार पड़ने की वजह से शिवभक्तों को एक अतिरिक्त श्रावण सोमवार का लाभ मिला। इस मंदिर में श्रावण महीने में प्रत्येक सोमवार को भगवान भोलेनाथ का विविध तरह से श्रृंगार किया जाता है। पहले सोमवार को भगवान को विविध प्रकार के फूलों से श्रृंगार किया गया। दूसरे सोमवार को चाकलेट का श्रृंगार किया गया। तीसरे सोमवार को सब्जी का तथा चौथे सोमवार को भगवान भोले को श्री कृष्ण की रासलीला से सजाया गया। आज अंतिम सोमवार होने की वजह से यहां भगवान भोले को विविध रंग के बर्फ के लिंग बनाकर उनका श्रृंगार किया गया।

अन्य समाचार