-बहुविकल्पीय प्रश्न के वैकल्पिक उत्तरों में विसंगति से परीक्षार्थी हुए परेशान
विक्रम सिंह / सुल्तानपुर
डॉ.राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय,अयोध्या की बीए द्वितीय सेमेस्टर के एक विषय के प्रश्नपत्र में मंगलवार को घोर लापरवाही सामने आई है। एक वैकल्पिक प्रश्न के उत्तर में अंग्रेजी और हिंदी के विकल्प में असमानता से परीक्षार्थी काफी परेशान दिखे।
सुल्तानपुर के राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर ज्ञानेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि मंगलवार 11 जून को कालेज में चल रही परीक्षा की तृतीय पाली में वह कक्ष निरीक्षक थे। स्नातक द्वितीय सेमेस्टर के छात्रों की अनिवार्य सहगामी पाठ्यक्रम के अंतर्गत फर्स्ट एड एंड हेल्थ विषय की परीक्षा थी, जो कि वैकल्पिक प्रश्नों पर आधारित थी। परीक्षा शुरू होने के लगभग आधे घंटे बाद बीए द्वितीय सेमेस्टर का एक परीक्षार्थी शैरयाज अहमद उनके पास आया और प्रश्नपत्र में गड़बड़ी होने की बात बताई। ज्ञानेंद्र ने बताया कि जब पेपर देखा तो उसमें बड़ी गड़बड़ी थी। आर सीरीज की बुकलेट में प्रश्न संख्या पांच में हिंदी और अंग्रेजी के बहुविकल्पी उत्तर में असमानता थी। यही नहीं प्रश्न संख्या चार पांच और छह के उत्तरों के सभी विकल्प एक जैसे थे।
ज्ञानेंद्र ने कहा कि बाद में देखने पर सभी सीरीज की उत्तर पुस्तिकाओं में यह गड़बड़ी देखने को मिली। विद्यार्थी इससे काफी परेशान दिखे। उनसे कहा गया कि विश्वविद्यालय इस पर जो भी निर्णय लेगा वह सबके ऊपर समान ढंग से लागू होगा। विद्यार्थियों को इसका कोई सही समाधान नहीं बताया जा सका है।